War 2 Trailer: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 39 सेकंड का यह ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण है. ऋतिक रोशन ने अपने एक्स हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'इस वॉर में किसी का पक्ष लेना आसान नहीं होगा.' यह ट्रेलर 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस पैन-इंडिया फिल्म के लिए उत्साह को दोगुना कर रहा है.
ट्रेलर में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके सामने हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू में एजेंट विक्रम के रूप में एक शक्तिशाली खलनायक के रोल में हैं. ट्रेलर में छह बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनमें हाथापाई, तलवारबाजी और समुद्री नाव के दृश्य शामिल हैं.
ट्रेलर में कियारा आडवाणी का किरदार न केवल रोमांटिक है, बल्कि एक्शन में भी अहम भूमिका निभाता है, और उनकी ऋतिक के साथ केमिस्ट्री ट्रेलर में चमक रही है. आशुतोष राणा कर्नल सुनील लूथरा के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो कहानी को और गहराई देता है. ट्रेलर में ऋतिक का एक इमोशनल मोमेंट भी है, जहां वह वॉर (2019) के शहीद कैप्टन खालिद रहमानी (टाइगर श्रॉफ) को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी तीखी नोकझोंक और हाई-एनर्जी डांस फेस-ऑफ दर्शकों को थिएटर तक खींचने का वादा करता है.
It will not be easy to take sides in this War. #War2Trailer is out!#War2 releasing in Hindi, Telugu & Tamil on August 14th in cinemas worldwide! @tarak9999 | @advani_kiara |#AyanMukerji |@yrf #YRFSpyUniversepic.twitter.com/x6z6jTSjCw
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 25, 2025Also Read
- Saiyaara Box Office Collection Day 7: नहीं थम रही सैयारा की रफ्तार, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तोड़े सलमान-अक्षय के रिकॉर्ड
- अंशुल कंबोज ने डेब्यू टेस्ट में कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की, जानें पहला विकेट लेते ही ऐसा क्या कर दिया?
- सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर अचानक गिरी छत, 5 की मौत और 40 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वॉर 2 की कहानी कबीर के रहस्यमयी मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वह जूनियर एनटीआर के विक्रम से टकराता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में 150 दिनों तक चली. यह पैन-इंडिया रिलीज हिंदी, तमिल और तेलुगु में 7,500 से अधिक स्क्रीन्स और तीन हफ्तों के IMAX रन के साथ होगी. ट्रेलर में दिखाए गए स्टंट्स और विजुअल्स को स्टेडियोमीटर टूल से बेहतर बनाया गया है, जो जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए खास आकर्षण है.