menu-icon
India Daily

Saiyaara Box Office: हर दिन छप्पर फाड़ कलेक्शन कर रही 'सैयारा', 'छावा' के बाद अब तोड़ा आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का लाइफटाइम रिकॉर्ड!

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के साथ बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही इसने न सिर्फ विक्की कौशल की 'छावा' के बाद शानदार परफॉर्म किया, बल्कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara Box Office
Courtesy: social media

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के साथ बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही इसने न सिर्फ विक्की कौशल की 'छावा' के बाद शानदार परफॉर्म किया, बल्कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

हर दिन छप्पर फाड़ कलेक्शन कर रही 'सैयारा'

'सैयारा' ने पहले दिन 21.25 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की और पहले वीकेंड में 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. पांचवें दिन तक फिल्म ने भारत में 132.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. सातवें दिन यह आंकड़ा 155.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो किसी डेब्यू स्टार्स वाली फिल्म के लिए ऐतिहासिक है.

 'छावा' के बाद अब तोड़ा 'सितारे जमीन पर' का लाइफटाइम रिकॉर्ड!

इस फिल्म की कामयाबी का राज है इसकी इमोशनल कहानी, शानदार म्यूजिक और अहान-अनीत की ताजगी भरी केमिस्ट्री. मोहित सूरी की सिग्नेचर स्टाइल, जिसमें प्यार और दर्द का खूबसूरत मेल है, ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा. फिल्म में अहान पांडे ने एक सिंगर कृष और अनीत पड्डा ने गीतकार वाणी का किरदार निभाया है, जिनकी लव स्टोरी ने युवाओं को दीवाना बना दिया.

'सिकंदर' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को भी दी कड़ी टक्कर

'सैयारा' ने न सिर्फ 'सितारे जमीन पर' (164.74 करोड़) को पछाड़ा, बल्कि सलमान खान की 'सिकंदर' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बिना किसी बड़े सुपरस्टार के इतना शानदार परफॉर्म कर दिखाया कि बॉलीवुड में नए सितारों की ताकत का लोहा मनवाया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'सैयारा' जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. कोई बड़ा रिलीज न होने की वजह से फिल्म को और फायदा मिलने की उम्मीद है. अहान और अनीत की जोड़ी को बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे करण जौहर, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से भी तारीफ मिल रही है.