menu-icon
India Daily

Ronit Roy Struggle Days: कभी खाने के लिए तरसे, नहीं मिला काम, गरीबी के दिनों को याद कर फूट-फूट कर रो पड़े एक्टर

टीवी के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपनी भावनाएं शेयर कीं. एक ताजा इंटरव्यू में रोनित ने बताया कि मुंबई में उनके शुरुआती दिन बेहद मुश्किल थे, जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. इस दौरान वह कई बार भूखे रहे और दिन में केवल एक समय का भोजन ही कर पाते थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ronit Roy Struggle Days
Courtesy: social media

Ronit Roy Struggle Days: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपनी भावनाएं शेयर कीं. एक ताजा इंटरव्यू में रोनित ने बताया कि मुंबई में उनके शुरुआती दिन बेहद मुश्किल थे, जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. इस दौरान वह कई बार भूखे रहे और दिन में केवल एक समय का भोजन ही कर पाते थे. अपनी पहली फिल्म 'जान तेरे नाम' के लिए उन्हें 50,000 रुपये की पहली कमाई मिली थी, लेकिन उससे पहले का समय उनके लिए बेहद मुश्किल था.

कभी खाने के लिए तरसे, नहीं मिला काम

रोनित ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे, तब उनके पास न तो काम था और न ही पैसा. वह छोटे-मोटे काम करके गुजारा करते थे, लेकिन कई बार हालात इतने खराब हो जाते थे कि खाने का इंतजाम करना भी मुश्किल हो जाता था. उन्होंने भावुक होकर कहा, "पैसे कभी आए ही नहीं." रोनित ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह मुंबई की सड़कों पर भटकते थे और अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद में डटे रहे. उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्हें 'जान तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला, जिसने उन्हें पहचान दी.

रोनित ने यह भी शेयर किया कि उस दौर में उनके पास न कोई बड़ा सपोर्ट सिस्टम था और न ही कोई गॉडफादर. सब कुछ उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया. आज रोनित रॉय न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि उनकी सिक्योरिटी एजेंसी भी इंडस्ट्री में जानी-मानी है. उन्होंने 'उड़ान', '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. रोनित की यह कहानी उनके फैंस के लिए प्रेरणा है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. रोनित का यह खुलासा बताता है कि सफलता के पीछे कितने कठिन संघर्ष छिपे हो सकते हैं.