menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना की कार भी हुआ था अटैक, इस एक्टर ने किया खुलासा

एक्ट्रेस करीना कपूर खान उस समय डर गईं जब उनकी कार पर हमला हुआ, जो उनके पति सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चाकू से हमले की घटना के तुरंत बाद हुआ. यह खुलासा अभिनेता रोनित रॉय ने किया, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी को सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया था. रोनित ने हाल ही में उस भयावह समय को याद किया जब यह कपल एक के बाद एक डरावनी घटनाओं से जूझ रहा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attacked
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान उस समय डर गईं जब उनकी कार पर हमला हुआ, जो उनके पति सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चाकू से हमले की घटना के तुरंत बाद हुआ. यह खुलासा अभिनेता रोनित रॉय ने किया, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी को सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया था. रोनित ने हाल ही में उस भयावह समय को याद किया जब यह कपल एक के बाद एक डरावनी घटनाओं से जूझ रहा था.

सैफ पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना की कार भी हुआ था अटैक

रोनित रॉय ने बताया कि सैफ पर चाकू से हमला होने के कुछ समय बाद ही करीना की कार पर हमला हुआ. हालांकि करीना के साथ हुई घटना ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन इसने अभिनेत्री को बुरी तरह डरा दिया. उस समय यह जोड़ा अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान था और रोनित की सिक्योरिटी एजेंसी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी थी. रोनित ने कहा कि इन घटनाओं ने सैफ और करीना को मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया था, क्योंकि वे अपने परिवार और करियर के लिए चिंतित थे.

रोनित रॉय ने 6 महीने बाद किया खुलासा

सैफ अली खान पर हमले की घटना ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं और करीना की कार पर हमले की खबर ने इस कपल के प्रशंसकों को और भी परेशान कर दिया. रोनित ने यह भी बताया कि उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और यह सुनिश्चित किया कि करीना को कोई नुकसान न पहुंचे. इस घटना के बाद सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने का फैसला किया.

बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं करीना-सैफ

हालांकि इस कपल ने इन घटनाओं को हिम्मत के साथ झेला और अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखा. करीना और सैफ, जो बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं, ने हमेशा अपने प्रशंसकों का प्यार और समर्थन पाया है. इस घटना के बाद भी उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं और समर्थन के संदेश भेजे. रोनित ने इस जोड़े की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि वे हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देते हैं.