Maalik Collection Day 1: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता राजकुमार राव अपनी नई फिल्म 'मालिक' के साथ फिर से चर्चा में हैं. 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. 'भूल चूक माफ' की सफलता के बाद राजकुमार ने इस बार कॉमेडी छोड़कर एक गैंगस्टर के किरदार में दमदार एक्शन दिखाया है. सैकनिल्क के अनुसार 'मालिक' ने पहले दिन लगभग 3.48 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीदों से कहीं बेहतर है.
राजकुमार राव की 'मालिक' ने की धमाकेदार शुरुआत
'मालिक' की कहानी 1988 के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दीपक (राजकुमार राव) एक किसान का बेटा है, जो अंडरवर्ल्ड में अपनी जगह बनाता है. फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी हैं. पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने किया है. 54 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को हिट होने के लिए 60-70 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
पहले दिन 'मालिक' ने हॉलीवुड की 'सुपरमैन' और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' को पीछे छोड़ दिया. 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले दिन केवल 32 लाख रुपये कमाए, जबकि 'सुपरमैन' ने 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि राजकुमार की पिछली फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 7.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके मुकाबले 'मालिक' की शुरुआत थोड़ी कम रही.
दर्शकों ने की दमदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स की तारीफ
सोशल मीडिया पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुछ दर्शकों ने राजकुमार की दमदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स की तारीफ की, जबकि कुछ ने कहानी को औसत बताया. अब सबकी नजरें वीकेंड पर हैं, जहां फिल्म की कमाई में उछाल की उम्मीद है. राजकुमार राव के फैंस को इस नए अवतार में देखकर उत्साह है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'मालिक' बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रख पाएगी.