Rasha Thadani: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में रवीना टंडन की गिनती होती है. अब भले ही रवीना फिल्मी पर्दे से दूर हो लेकिन उनकी बेटी राशा थडानी अब जल्द ही अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है. राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपनी क्यूट स्माइल से लेकर राशा के फैशन सेंस की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे है. राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई
बता दें कि राशा थडानी की फिल्म आजाद के कुछ गाने रिलीज हो गए हैं. इन गानों में राशा की खूबसूरती की काफी तारीफें हो रही है. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही आज़ाद के साथ डेब्यू करेंगी, जिसमें अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी हैं. पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो राशा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. हाल ही में राशा की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वह शूट करते हुए पढ़ाई भी कर रही थी. राशा थडानी रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि रवीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 की फिल्म पत्थर के फूल से की, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. साल 1994 में, वह आठ हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें से अधिकतर फिल्में उनकी हिट रही. इनमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दो फिल्में थीं- दिलवाले और मोहरा. फिल्म लाडला में उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया.
राशा थडानी राम चरण के साथ कर सकती हैं स्क्रीन शेयर?
वहीं एक्ट्रेस की बेटी की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि आजाद के बाद राशा थडानी राम चरण के साथ अगली फिल्म में नजर आ सकती है. इस फिल्म का संभावित नाम RC16 है. हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
राशा की पहली फिल्म आजाद का कुछ दिनों पहले धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था.
फिल्म आजाद का दूसरा गाना रिलीज
इस फिल्म में राशा का ऊई अम्मा गाना काफी ट्रेंड भी कर रहा है. गाने में राशा के ठुमके और उनके लटके-झटकों ने कमाल कर दिखाया है. अब मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम अजीब-ओ-गरीब है. इस गाने को अरिजीत सिंह और हंसिका पारीत ने काफी बेहतरीन तरीके से गाया है.