Taimur Ali Khan Learn Cricket: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते है. फिल्मों की बात हो या फिर दोनों के बच्चों की बात सोशल मीडिया पर करीना और सैफ ट्रैंड में रहना नहीं छोड़ते है. यहां तक की सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की भी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है.
सैफ अली खान के बेटे तैमूर ने खेला क्रिकेट
स्टार किड में सबसे ज्यादा पॉपुलर किड्स में तैमूर की गिनती भी होती है. बता दें कि करीना के लाड़ले को बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है. सोशल मीडिया पर अभी तक कई ऐसे वीडियो वायरल हुए है, जिनमें तैमूर क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है.
मंसूर अली खान पटौदी साहब जरूर ऊपर से पोते तैमूर को क्रिकेट खेलते देख रहे होंगे। खानदान में कोई तो उनके नक्शे कदम पर चला।#KareenaKapoor #taimur pic.twitter.com/BMH2XyZWQI
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 11, 2025
हाल ही में भी सोशल मीडिया पर तैमूर का क्रिकेट की कोचिंग लेते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो में तैमूर काफी लगन के साथ मैच खेल रहे है. तैमूर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
फैंस बोले- 'कोई तो दादा के नक्शे कदम पर चला...'
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस ने तो उनकी तुलना उनके दादा से कर दी है. जी हां ये तो हर कोई जानता है कि तैमूर के दादा पूर्व क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी है. अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उन्हें कह रहा है कि चलो मंसूर अली खान पटौदी साहब जरूर ऊपर से पोते तैमूर को क्रिकेट खेलते देख रहे होंगे. खानदान में कोई तो उनके नक्शे कदम पर चला.
ट्वीटर पर एक शख्स ने वीडियो शेयर किया हुआ है. जिसमें तैमूर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है. इसके बाद तैमूर कोच को फॉलो करते हुए नजर आते है. तैमूर बैटिंग की भी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे है. बता दें कि साल 2004 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद साल 2012 में करीना कपूर से दूसरी शादी रचा ली थी. सैफ और करीना के दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है.