Bigg Boss 18 Grand Finale: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' जल्द ही खत्म होने वाला है. शो की ग्रैंड फिनाले नाइट की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है. वर्तमान में बिग बॉस 18 में आठ प्रतियोगी हैं, जिनमें करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, चूम दरंग, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे और रजत दलाल शामिल हैं. उनमें से एक सीजन 18 का विजेता होगा. बिग बॉस 18 रियलिटी शो 6 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुआ था. अब फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी.
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कहां देखें?
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार 19 जनवरी 2024 को होगा. आप कलर्स और जियोसिनेमा पर बिग बॉस 18 के एपिसोड और ग्रैंड फिनाले का आनंद ले सकते हैं. ग्रैंड फिनाले नाइट रात 9 बजे से शुरू होगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अफवाहें हैं कि बिग बॉस 18 का विजेता पुरस्कार राशि के रूप में 50 लाख रुपये लेगा.
ये होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 के टॉप 3 प्रतियोगी बिग बॉस फैन क्लब के कई एक्स हैंडल के अनुसार, शो के टॉप 3 प्रतियोगी ज्यादातर करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा होंगे. इसके अलावा टॉप 5 प्रतियोगी में करण, विवियन, अविनाश, रजत दलाल और चुम दरंग हैं. रुझानों के मुताबिक चाहत पांडे, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बीबी रेस से बाहर हो जाएंगी. बिग बॉस 18 से आखिरी बार ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले श्रुतिका अर्जुन को सबसे कम पब्लिक वोट मिलने के आधार पर बाहर कर दिया गया था.
श्रुतिका को रजत और चाहत के साथ बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. साथ ही आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले की रात कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हसाएंगे. अब आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट टॉप 3 में शामिल होते है. इस शो का ग्रैंड फिनाले देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे है. बता दें कि फिनाले 3 घंटे तक चलेगा.