menu-icon
India Daily

Rahul Vaidya Prediction: राहुल वैद्य ने कर दी IPL 2025 की भविष्यवाणी, इस टीम की जीत का किया ऐलान, वायरल वीडियो पर हुए ट्रोल

Rahul Vaidya IPL 2025 Prediction: राहुल वैद्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत की भविष्यवाणी करना. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत में राहुल ने RCB और विराट कोहली का समर्थन किया, लेकिन यह बयान उनके लिए मुसीबत बन गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rahul Vaidya IPL 2025 Prediction
Courtesy: Social Media

Rahul Vaidya IPL 2025 Prediction: सिंगर राहुल वैद्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत की भविष्यवाणी करना. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत में राहुल ने RCB और विराट कोहली का समर्थन किया, लेकिन यह बयान उनके लिए मुसीबत बन गया. कोहली के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. यह वि

राहुल ने एयरपोर्ट पर पैपराजी से कहा, 'इस बार फाइनल बहुत कड़ा होगा. RCB ने कभी कप नहीं जीता. इस बार दिल से लगता है कि RCB जीतेगी. और विराट को तो आप जानते ही हैं.' उन्होंने RCB के लिए प्यार जताते हुए कहा, 'लव RCB... मुझे लगता है RCB कप जीतेगी.' यह बयान इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सामने आया.  

राहुल वैद्य पर फूटा फैंस का गुस्सा

राहुल का यह यू-टर्न कोहली के फैंस को रास नहीं आया. कुछ समय पहले उन्होंने कोहली के फैंस को '2 कौड़ी के जोकर' कहकर तीखी आलोचना की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी भविष्यवाणी को लेकर तंज कसे गए. एक यूजर ने लिखा, 'जब से कोहली के फैंस ने इसे पकड़ा, तब से शांत हो गया.' दूसरे ने कहा, 'आ गया ना लाइन पे.' तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा, 'पागल इतना दोगला भी होता है, इसने सबूत दे दिया.' कुछ फैंस ने राहुल को "प्रसिद्धि के लिए कोहली को निशाना बनाने" का आरोप भी लगाया.   

क्या थी विवाद की वजह?

इस महीने की शुरुआत में राहुल ने कोहली के फैंस को 'जोकर' कहा था. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट ने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट लाइक की थी. कोहली ने इसे इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती बताया, जिसका राहुल ने मजाक उड़ाया. राहुल ने दावा किया कि कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद कोहली के फैंस ने राहुल और उनके परिवार को निशाना बनाया, जिससे गायक भड़क गए. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'तुम मेरी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हो... तुम सब जोकर हो!'  

टेली टॉक इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को धमकियां मिलीं. कोहली के फैंस ने मेरी बेटी की तस्वीरें मोर्फ कीं. यह बहुत परेशान करने वाला था.' उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बाद में कोहली ने राहुल को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया, जिसके लिए गायक ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा, 'विराट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'