Ibrahim Ali Khan Movie Date: बॉलीवुड में इन दिनों नया कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की मूवी डेट की खबरें चर्चा में हैं. गुरुवार रात मुंबई के जुहू में ये जोड़ा एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचा था. लेकिन इस बार उनके साथ थीं सारा अली खान, जो इस डेट में थर्ड व्हील बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में इब्राहिम, पलक और सारा को एक साथ थिएटर में देखा गया. वीडियो में इब्राहिम गाड़ी चलाते नजर आए, जबकि सारा और पलक पैप्स के बीच हंसी-मजाक करती दिखाई दीं.
जैसे ही पैप्स ने उन्हें घेरा, इब्राहिम तेजी से थिएटर के अंदर भागे. वहीं, सारा और पलक ने रास्ते में हल्की-फुल्की बातचीत के साथ पैप्स का सामना किया. तीनों ने एक साथ पोज देने से बचते हुए जल्दी से लिफ्ट में एंट्री की.
इस मूवी डेट के लिए इब्राहिम और पलक ने कैजुअल हुडी और जींस पहनी थी. दूसरी ओर, सारा ने चमकीले नियॉन क्रॉप टॉप के साथ पैंट पहनकर सबका ध्यान खींचा. तीनों का यह अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के रिश्ते की अफवाहें काफी लंबे समय से चल रही हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. चाहे छुट्टियां मनाने की बात हो या एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स की तारीफ करना, दोनों का साथ चर्चा में रहता है. हालांकि, इब्राहिम और पलक हमेशा कहते हैं कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं.
इब्राहिम ने हाल ही में फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, इस फिल्म की कहानी, डायलॉग और अभिनय को कुछ खास पसंद नहीं किया गया. उनकी अगली फिल्म सरजमीन है, जिसमें वे काजोल के साथ नजर आएंगे. फैंस उनकी इस नई पारी को लेकर उत्साहित हैं.
पलक तिवारी की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (2023) से बॉलीवुड में कदम रखा. हाल ही में वे हॉरर फिल्म भूतनी में संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ दिखीं. दूसरी ओर, सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म मेट्रो...इन डिनो की तैयारियों में व्यस्त हैं. यह फिल्म 2007 की लाइफ इन ए मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है. इसमें सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.