menu-icon
India Daily

Pushpa 2 TV Release: थिएटर्स और OTT के बाद अब टीवी पर गूंजेगी पुष्पा 2 की दहाड़, अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर वापसी

Pushpa 2 TV Release: पुष्पा 2: द रूल का हिंदी वर्जन 31 मई, 2025 को जी सिनेमा पर शाम 7:30 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ दर्शकों के घरों में आने वाला है. सुकुमार की डायरेक्टेड यह फिल्म 2021 की सुपरहिट पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के रूप में वापसी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 TV Release
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 TV Release: भारत की सबसे बड़ी सिनेमाई ब्लॉकबस्टर में से एक, पुष्पा 2: द रूल का हिंदी वर्जन 31 मई, 2025 को जी सिनेमा पर शाम 7:30 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ दर्शकों के घरों में आने वाला है. सुकुमार की डायरेक्टेड यह फिल्म 2021 की सुपरहिट पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के रूप में वापसी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. टीवी प्रीमियर के बाद नेटिजन्स ने सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर अपनी उत्साहपूर्ण रिएक्शन साझा कीं.

एक्स पर कई यूजर्स ने पुष्पा 2 के टीवी प्रीमियर की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'परीक्षाओं की वजह से थिएटर में पुष्पा 2 देखने का मौका चूक गया था, लेकिन अब जी सिनेमा पर अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज के रूप में देखकर बहुत खुशी हो रही है.' दूसरे ने उत्साह में कहा, 'वाओ वाओ वाओ बन्नी! इसे बहुत पसंद किया #Pushpa2TVPremiere.' तीसरे ने लिखा, 'पुष्पा फ्लावर नहीं, वाइल्ड फायर है! 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म में एक भी सेकंड बोरिंग नहीं. दिमाग तरोताजा हो गया. #Pushpa2' एक ने लिखा, 'पुष्पा 2 IMAX में देखी. पहली फिल्म से भी बेहतर. एक्शन और इमोशंस का शानदार मिश्रण. रिश्तों की कहानी दिल छू गई.' हालांकि, कुछ ने निराशा भी जताई. '@AchAnkurArya' ने लिखा, 'पुष्पा 2 महा घटिया है. देखने के बाद न याद रहती है, न प्रभाव छोड़ती. अगले पार्ट की कोई उत्सुकता नहीं.'

पुष्पा 2: द रूल की कहानी

पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के किरदार में हैं, जो एक दिहाड़ी मजदूर से लाल चंदन तस्करी के सिंडिकेट का सरगना बनता है. रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में उनकी पत्नी की भूमिका में हैं, जबकि फहाद फासिल पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के रूप में उनके कट्टर दुश्मन बने हैं. अजय (मोलेटी मोहन राव) पुष्पा के सौतेले भाई के रूप में कहानी में पारिवारिक तनाव जोड़ते हैं. जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे कलाकारों ने फिल्म को और मजबूत किया. सुकुमार ने कहानी लिखी, और श्रीकांत विसा ने संवादों को ताकत दी. 

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जलवा

पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर, 2024 को थिएटर रिलीज के साथ इतिहास रचा. फिल्म ने वैश्विक स्तर पर ₹1,871 करोड़ की कमाई की, जिसने बाहुबली 2 को पछाड़कर 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. यह दंगल के बाद दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है और महामारी के बाद इतनी ऊंचाई तक पहुंचने वाली पहली फिल्म है. जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर इसका रीलोडेड वर्जन (23 मिनट अतिरिक्त फुटेज के साथ) रिलीज हुआ, जिसने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

जी सिनेमा ने इस प्रीमियर को खास बनाने के लिए शानदार प्रमोशन किया. श्रेयस तलपड़े, जिन्होंने हिंदी में पुष्पा की आवाज दी, ने प्रोमो में अपनी आवाज दी, जिसमें पुष्पा दर्शकों से परिवार के साथ फिल्म देखने की अपील करता है. महाराष्ट्र में मराठी प्रोमो भी लॉन्च किए गए. श्रेयस तलपड़े ने कहा, 'पुष्पा अब सिर्फ फिल्म नहीं, एक फिनोमेनन है.'