रेंज रोवर अपने नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार में धमाका कर दिया है. कंपनी नने अब भारत में SV Masara Edition को लॉन्च कर दिया है. जो लोग इसका इंतजार कर रहे थें उनके लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं. इसे 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. इसे सिर्फ 12 यूनिट तक सीमित रखा गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक्सक्लूसिव और लिमिटेड-एडिशन मास्टरपीस है. खास तौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है.
रेंज रोवर SV Masara Edition शानदार हिमालयन ब्लू सैफायर का ही एक नया रुप आप कह सकते हैं. इसके कई सारी चिजें आपको इसमें मिल जाएंगी. यहां आपको रेंज रोवर SV Masara Edition के बारे में हर एक जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं.
रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन में 4.4-लीटर वी8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है. ये 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ मिलकर काम करता है. ये सभी चार पहियों को पावर देता है. यह 615 hp और 750 Nm का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट देता है.
बाहरी डिजाइन तत्व रेगुलर रेंज रोवर से लिए गए हैं. SV Masara Edition में कुछ खास बाहरी हाइलाइट्स हैं उनमें जैसे सैटिन ब्लू कलर स्कीम, बंपर, ग्रिल, दरवाज़े और टेलगेट पर ब्रॉन्ज़ एक्सेंट. साथ ही, बोनट पर ब्रैंड लेटरिंग मौजूद है और टेलगेट पर ब्रॉन्ज़ शेड्स हैं. रेंज रोवर SV Masara Edition में ग्लॉस ब्लैक कैलिपर्स और सिल्वर और ब्रॉन्ज़ फ़िनिश के साथ 23-इंच के डायमंड-टर्न व्हील्स दिए गए हैं.
अंदर की तरफ, रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन में डुअल-टोन ब्लू और बेज इंटीरियर है. आगे की सीटों को ब्लू शेड मिलता है, जबकि पीछे की सीटों को बेज थीम के साथ हाइलाइट किया गया है.
रेंज रोवर एसवी मसारा संस्करण सुरक्षा सूट में कई एयरबैग, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा और अन्य एडीएएस विशेषताएं शामिल हैं.