menu-icon
India Daily

मंडी में IIT के पास हुआ दर्दनाक हादसा, कमांद पुल से गिरी पिकअप वैन; 5 लोगों की मौके पर मौत

Himachal Pradesh Accident: मंडी जिले में IIT कमांद पुल के पास एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया. वाहन टेंट का सामान लेकर जा रहा था और पुल से अनियंत्रित होकर गिर गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Himachal Pradesh Accident
Courtesy: social media

Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. यह दुर्घटना कटौला क्षेत्र के पास स्थित आईआईटी कमांद पुल पर घटी, जहां टेंट का सामान ले जा रही एक महिंद्रा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे की जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पंजाब नंबर (PB 02 EG 4543) की थी और यह IIT कमांद की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन एक नए पुल पर उतर रही थी, जिसका अब तक औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है. इस पुल पर एक तीव्र ढलान है, जहां मोड़ लेते समय ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका. परिणामस्वरूप, वाहन पुल की रेलिंग पार करते हुए नीचे जा गिरा.

ऊहल नदी और सड़क पर गिरे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन गिरने के साथ ही उसमें सवार लोग ऊहल नदी और सड़क पर जा गिरे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. मृतकों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जा रही है. वहीं, घायल व्यक्ति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

सुरक्षा उपायों की कमी बनी कारण?

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण पुल पर सुरक्षा उपायों की कमी और तीव्र ढलान को माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण के बावजूद उस पर कोई चेतावनी चिन्ह या सुरक्षा बैरियर नहीं लगाया गया था, जिससे ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.