menu-icon
India Daily

'उसे ठीक करने के लिए सब कुछ करूंगा', पंजाब बाढ़ के बीच 8 साल के अविजोत से मिले सोनू सूद, किडनी की है गंभीर बीमारी

सोनू सूद एक बार फिर अपने नेक कामों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाब के तलवंडी, श्री अमृतसर साहिब के 8 साल के अविजोत से मुलाकात की, जो नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक किडनी रोग से जूझ रहा है. पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने अविजोत के परिवार की आजीविका छीन ली है. सोनू ने रविवार को अस्पताल में अविजोत से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं और बच्चे की हिम्मत की तारीफ की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab Floods Sonu Sood
Courtesy: social media

Punjab Floods Sonu Sood Post: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर अपने नेक कामों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाब के तलवंडी, श्री अमृतसर साहिब के 8 साल के अविजोत से मुलाकात की, जो नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक किडनी रोग से जूझ रहा है. पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने अविजोत के परिवार की आजीविका छीन ली है. सोनू ने रविवार को अस्पताल में अविजोत से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं और बच्चे की हिम्मत की तारीफ की.

सोनू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'आज पंजाब में छोटे अविजोत से मिला- एक बहादुर बच्चा, जिसके सामने एक बड़ी लड़ाई है. हम उसकी मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. इस छोटे से फरिश्ते को ताकत और जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं. वह अकेला नहीं है.' सोनू ने अविजोत के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि बाढ़ के कारण बच्चे का इलाज बाधित नहीं होगा. उन्होंने 5 सितंबर को परिवार से बात कर यह सुनिश्चित किया था कि अविजोत का इलाज नियमित रूप से चलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

अविजोत को हर दो महीने में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है, जिसका खर्च करीब 45,000 रुपये है. बाढ़ ने उनके खेतों को बर्बाद कर दिया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई. सोनू सूद ने एनडीटीवी की मुहिम के बाद अविजोत की मदद का वादा किया है. सोनू ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि अविजोत जैसे कई बच्चों को मदद मिले. हमें उनकी जरूरतों को समझना होगा.' 

सोनू सूद पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में भी एक्टिव हैं. उन्होंने बघपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का और अजनाला जैसे क्षेत्रों का दौरा किया. सोनू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पंजाब के साथ हमेशा. हमने नुकसान और हिम्मत को करीब से देखा. गांव पानी में डूबे हैं, लेकिन उम्मीद बाकी है.' उनकी सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन खाना, कपड़े और मेडिकल मदद पहुंचा रही है. फैंस सोनू के इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें 'रियल हीरो' बता रहे हैं.