menu-icon
India Daily

किसी ने कहा 'बकवास', कोई बोला 'बाप का पावर', आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस सीरीज में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और दिशा पाटनी जैसे सितारों के कैमियो ने फैंस को खुश कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Ba***ds Of Bollywood Trailer Users Reaction
Courtesy: social media

The Ba***ds Of Bollywood Trailer Users Reaction: आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस सीरीज में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और दिशा पाटनी जैसे सितारों के कैमियो ने फैंस को खुश कर दिया है. ट्रेलर को देखकर यूजर्स की रिएक्शन बंटे हुए हैं, कोई इसे 'बकवास' बता रहा है, तो कोई 'बाप का पावर' कहकर आर्यन की तारीफ कर रहा है.

ट्रेलर में शाहरुख खान की दमदार एंट्री और उनकी लाइन 'घंटे का बादशाह' ने फैंस का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, 'पूरा बॉलीवुड ही खड़ा कर दिया! शाहरुख, सलमान, आमिर एक साथ क्या बात है!' एक अन्य ने कमेंट किया, 'बाप का पावर! आर्यन ने तो कमाल कर दिया, सारे सितारे एक सीरीज में!' करण जौहर का गाली-गलौज वाला अंदाज और बॉबी देओल का सुपरस्टार लुक भी चर्चा में है. एक फैन ने लिखा, 'करण जौहर का यह अवतार देखकर हंसी नहीं रुक रही, ट्रेलर में मजा आ गया.'

The Bads of Bollywood
The Bads of Bollywoods social media

सीरीज की कहानी एक नए चेहरे आसमान सिंह (लक्ष्य) के इर्द-गिर्द है, जो बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है. उसके सपनों की राह में सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) और उनकी बेटी (सहर बंबा) जैसे किरदार ट्विस्ट लाते हैं. राघव जुआल, मोना सिंह और मनोज पहवा जैसे कलाकारों ने भी ट्रेलर में अपनी छाप छोड़ी. एक यूजर ने लिखा, 'राघव जुआल का कॉमेडी टाइमिंग और लक्ष्य का एक्शन, सब शानदार है.

हालांकि कुछ यूजर्स को ट्रेलर निराशाजनक लगा. एक ने लिखा, 'बकवास लग रहा है, बस सितारों को इकट्ठा किया है, कहानी में दम नहीं दिखता.' फिर भी ज्यादातर फैंस ने आर्यन की क्रिएटिविटी की तारीफ की. एक ने कहा, 'आर्यन में शाहरुख जैसी एनर्जी है, यह सीरीज ब्लॉकबस्टर होगी.' गौरी खान के प्रोडक्शन और आर्यन के लेखन-निर्देशन ने इस सीरीज को और खास बना दिया है. फैंस अब इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.