menu-icon
India Daily

Pushpa 3: 'पुष्पा 3' हुई कंफर्म! अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर डायरेक्टर सुकुमार ने कर दी बड़ी अनाउसमेंट

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'पुष्पा' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. डायरेक्टर सुकुमार ने 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. यह घोषणा 6 सितंबर 2025 को दुबई में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में की गई, जहां 'पुष्पा 2: द रूल' ने पांच बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pushpa 3
Courtesy: social media

Pushpa 3: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'पुष्पा' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. डायरेक्टर सुकुमार ने 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. यह घोषणा 6 सितंबर 2025 को दुबई में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में की गई, जहां 'पुष्पा 2: द रूल' ने पांच बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि फैंस को इस तीसरे पार्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अल्लू अर्जुन और सुकुमार अभी अपने-अपने अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.

SIIMA 2025 में 'पुष्पा 2' की टीम ने धमाल मचा दिया. अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस, सुकुमार को बेस्ट डायरेक्टर, देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूजिक कंपोजर और शंकर बाबू कंडुकुरी को 'पीलिंग्स' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड मिला. इस दौरान मेजबानों ने सुकुमार से मजाक में पूछा, 'पार्टी लेदा पुष्पा?' और फिर सवाल किया कि क्या 'पुष्पा 3' बनेगी. सुकुमार ने प्रोड्यूसर नवीन येरनेनी और अल्लू अर्जुन की ओर देखकर मुस्कुराते हुए कहा, 'जाहिर तौर पर 'पुष्पा 3' बन रही है!' इस अनाउसमेंट पर दर्शक झूम उठे.

पुष्पा राज के किरदार में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

'पुष्पा 3: द रैम्पेज' में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे. 'पुष्पा 2' के क्लाइमेक्स ने एक नए दुश्मन की ओर इशारा किया था, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी. कुछ खबरों के मुताबिक इस बार विजय देवरकोंडा नए विलेन के रोल में हो सकते हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

'RC17' पर काम कर रहे सुकुमार

फिलहाल अल्लू अर्जुन डायरेक्टर एटली के साथ साइंस-फिक्शन फिल्म 'AA22xA6' और त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. वहीं सुकुमार राम चरण के साथ 'RC17' पर काम कर रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स के बाद ही 'पुष्पा 3' की शूटिंग शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है. फैंस बेसब्री से इस धमाकेदार सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.