menu-icon
India Daily

इस खतरनाक बीमारी ने ली इंफ्लूएंसर सुरभी जैन की जान, लक्षण जान हो जाएं सावधान

Surbhi Jain: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुरभि जैन की ओवरियन कैंसर के कारण मौत हो गई है. हम आपको आज इसके लक्षण के बारे में बताते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SURBHI JAIN

नई दिल्ली: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुरभि जैन की मौत हो चुकी है. 30 साल की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुरभि का अचानक से इस दुनिया से जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. इनकी मौत की खबर सुन सोशल मीडिया पर हरकंप मच गया है. आपको बता दें कि सुरभि की जान ओवेरियन कैंसर के कारण गई है.

सुरभि ने अपने सोशल मीडिया पर अभी कुछ दिन पहले ही अपनी हेल्थ की जानकारी फैंस को दी थी लेकिन किसको पता था कि इंफ्लूएंसर कैंसर की जंग में हार जाएंगी. ओवरियन कैंसर महिलाओं में होने वाले आम कैंसर में से एक है. आपको बता दें कि ओवरियन कैंसर क्या है और इसके क्या लक्षण है.

ओवेरियन कैंसर को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है. यह कैंसर महिलाओं के ओवरी में होता है जो कि काफी खतरनाक है. इसमें कोशिकाएं काफी तेजी से बढ़ती हैं और यह आपके ऊतकों पर आक्रमण कर उनको खत्म कर देता है. ओवेरियन कैंसर के उपचार में बाकी कैंसर की तरह इसमें भी कीमोथेरेपी की जाती है.

ओवरियन के लक्षण-

  • सूजन (Bloating) ...
  • पेल्विक पेन (Pelvic Pain) ...
  • थकान होना (Fatigue) ...
  • आपकी इंटेस्टाइन की आदतों में बदलाव ( change in Intestinal habits) ...
  • जल्दी जल्दी यूरीन आना (Frequent Urination)

इस कैंसर के होने के कारण 

  • 60 वर्ष से अधिक आयु
  • मोटापा
  • जीवन में कभी प्रेग्नेंट न होना

हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि इसका कोई सटीक कारण नहीं है लेकिन ये कारण जो आम है.