menu-icon
India Daily

बड़े पर्दे पर दिखेगा पीएम मोदी के बचपन से लेकर नेता बनने तक का सफर, प्रधानमंत्री के बर्थडे पर बायोपिक 'मां वंदे' का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हमेशा से ही खास रहता है, लेकिन इस बार यह और भी यादगार हो गया. 17 सितंबर 2025 को उनके 75वें जन्मदिन पर एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हो गया है. साउथ इंडियन सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
PM Modi Biopic
Courtesy: social media

PM Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हमेशा से ही खास रहता है, लेकिन इस बार यह और भी यादगार हो गया. 17 सितंबर 2025 को उनके 75वें जन्मदिन पर एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हो गया है. साउथ इंडियन सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे. प्रोडक्शन हाउस सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने पहला पोस्टर जारी करते हुए फिल्म का टाइटल 'मां वंदे' बताया है. यह खबर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है.

फिल्म 'मां वंदे' पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है, जो उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की पूरी यात्रा को दिखाएगी. खास तौर पर यह फिल्म उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते पर फोकस करेगी. हीराबेन को मोदी जी की प्रेरणा स्रोत बताया गया है, जिन्होंने उनके जीवन को आकार दिया. प्रोड्यूसर वीर रेड्डी एम ने कहा, 'पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की कहानी 'मां वंदे' ऐलान करना हमारे लिए गर्व की बात है. हम फिल्म को प्राकृतिक और सच्चे तरीके से पेश करेंगे.' यह फिल्म इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर बनेगी, जिसमें एडवांस्ड वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल होगा. यह एक ग्रैंड स्केल प्रोजेक्ट होगा, जो दर्शकों को मोदी जी की पर्सनल और पॉलिटिकल जर्नी से रूबरू कराएगा.

उन्नी मुकुंदन मलयालम सिनेमा के स्टार हैं, जिन्होंने हाल ही में 'मार्को' फिल्म से नेशनल लेवल पर धमाल मचाया. उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली और अब वे पीएम मोदी जैसे आइकॉनिक रोल में नजर आएंगे. यह उनकी पहली बड़ी बायोपिक होगी और फैंस उनकी परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्नी पहले भी पीएम मोदी से मिल चुके हैं, 2023 में कोच्चि में हुई मुलाकात को उन्होंने 'अपनी जिंदगी के 45 मिनटों का बेस्ट मोमेंट' बताया था. गुजरात में 20 साल रह चुके उन्नी के लिए यह रोल काफी स्पेशल होगा.

पहले भी बन चुकी पीएम मोदी पर बायोपिक

पीएम मोदी पर पहले भी बायोपिक्स बनी हैं, जैसे 2019 की 'पीएम नरेंद्र मोदी' जिसमें विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे. लेकिन 'मां वंदे' को ज्यादा पर्सनल और इमोशनल बताया जा रहा है. यह फिल्म राजनीति से आगे बढ़कर मोदी जी के परिवारिक मूल्यों और संघर्षों को हाइलाइट करेगी. रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेज हैं. कई लोग इसे साल की सबसे इंस्पायरिंग फिल्म बता रहे हैं.