menu-icon
India Daily

Homebound Trailer: कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन ले चुकी फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर आउट, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने जीता दिल

बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फिल्म का क्रेज फैल रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं 'होमबाउंड' की, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन पाकर सुर्खियों में छाई हुई है. इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे देखते ही फैंस का दिन बन गया है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने ट्रेलर में कमाल कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Homebound Trailer Out
Courtesy: social media

Homebound Trailer Out: बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फिल्म का क्रेज फैल रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं 'होमबाउंड' की, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन पाकर सुर्खियों में छाई हुई है. इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे देखते ही फैंस का दिन बन गया है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने ट्रेलर में कमाल कर दिया है. दर्शकों का दिल जीतने में वे कामयाब हो गए हैं. फिल्म 26 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, लेकिन ट्रेलर ने पहले ही हंगामा मचा दिया है.

'होमबाउंड' का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जो 'मसान' जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल पर आधारित है, जो समाज की गहरी समस्याओं को छूती है. ट्रेलर की शुरुआत विशाल जेठवा के किरदार से होती है, जो पुलिस भर्ती के रिजल्ट की बात करता है. वह अपने माता-पिता के लिए पक्का घर बनाने का सपना देखता है. फिर दिखाई देती है ईशान खट्टर के साथ उनकी भाई जैसी बॉन्डिंग. दोनों दोस्तों का सफर भावुक और चुनौतीपूर्ण है. बीच में जाह्नवी कपूर का किरदार आता है, जो ग्रेजुएट बनने और पीएचडी करने का सपना देखती है. ट्रेलर में जाति व्यवस्था, दोस्ती की परीक्षा और सपनों की कीमत जैसे मुद्दे बखूबी उभरते हैं. यह देखकर लगता है कि फिल्म इमोशनल रोलरकोस्टर राइड होगी.

मई 2025 में कान्स के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जहां इसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. बाद में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दर्शकों ने खूब तारीफ की. यहां यह इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में सेकंड रनर-अप रही. करण जॉहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है, जिसमें आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा जैसे नाम जुड़े हैं. वेरायटी मैगजीन ने ईशान और विशाल की परफॉर्मेंस को 'इंडियरिंग एंड अनप्रेडिक्टेबल' बताया है.

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की तिकड़ी ने जीता दिल

ईशान खट्टर ने ट्रेलर में एक सेंसिटिव दोस्त का रोल निभाया है, जो सामाजिक बंधनों से जूझता दिखता है. विशाल जेठवा का किरदार इमोशनल डेप्थ देता है, जबकि जाह्नवी कपूर एक महत्वाकांक्षी लड़की के रूप में चमकती हैं. तीनों की केमिस्ट्री इतनी नेचुरल लगती है कि दर्शक फिल्म देखने के लिए बेताब हो जाएंगे. ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है, जो स्टोरी को और गहराई देता है.