किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से आहत होकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल शाम को उनके घर पर होने वाली चाय पार्टी को रद्द करने का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हमने स्वतंत्रतार दिवस समारोह के दौरान सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम ना करने का फैसला किया है. हालांकि सामान्य कार्यक्रम जैसे भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित योजना के दौरान ही होंगे.
अब तक 37 लोगों की मौत
किश्तवाड़ में हुई भयंकर बादल फटने की घटना में अब तक 37 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 200 से ज्यादा लोग लापता है, जिन्हें खोजने के लिए राहत व बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
Not A Good news coming from Kishtwar #Chashoti #Paddar
— ThakurAbhi (@thakurabhi3880) August 14, 2025
माता रानी सबकी रक्षा करे 🙏 pic.twitter.com/pkxTnSMCMF
कैसे आई आपदा
अधिकारियों ने बताया कि पानी की तेज धारा, मलबे के साथ पहाड़ों से नीचे की ओर बिना किसी पूर्व चेतावनी के खिसकीं और चसोती गांव में घुस गईं, जिसकी वजह से यह भयंकर आपदा हुई.
जिला आयुक्त पंकज कुमार ने बताया, 'अब तक 34 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं और 35 लोग घायल हैं. अभी और भी शव मिलने की आशंका है.' इस आपदा के भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि लापता लोगों का भी अभी सही आंकड़ा आना बाकी है.
एक ही महीने में दूसरी बाढ़ संबंधी आपदा
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बादल फटने के बाद बने हालातों को काफी विकराल बताया है. अपने आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि जो बाढ़ आई है उसके लिए बादल फटना जिम्मेदार था. भारत में यह एक ही महीने में दूसरी बाढ़ से संबंधित आपदा है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
Gulabgarh Paddar Help Desk
Susheel Kumar, NT Sohal – 9858223125
Sharma – 6006701934
Koushal Parihar, JE PMGSY – 9797504078
Ayaz Ahmad, JE PWD (R&B) Paddar – 8492886895
Badri Nath Shan, Inspector RDD – 8493801381
Rajinder Rathore, VLW – 7006463710
District Control Room – 01995259555 / 9484217492
PCR Kishtwar – 9906154100