आर्मी परिवार में जन्मे हैं बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे, देखें लिस्ट
Antima Pal
2025/05/11 14:31:33 IST
आर्मी परिवार से आती हैं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आर्मी परिवार से आती हैं.
Credit: social mediaवायुसेना अधिकारी रहे पिता
जी हां बहुत कम लोग जानते हैं कि सुष्मिता सेन के पिता वायुसेना अधिकारी रहे हैं.
Credit: social mediaआर्मी अफसर थे पिता
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के पिता भी एक आर्मी अफसर थे, हालांकि प्रीति जिंटा ने 13 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था.
Credit: social mediaदीपिका कक्कड़ भी रखती हैं आर्मी परिवार से ताल्लुक
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल है.
Credit: social media कई सालों तक कर चुके देश की सेवा
दीपिका कक्कड़ के पिता आर्मी में कई सालों तक देश की सेवा कर चुके है.
Credit: social mediaआर्मी कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता
विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी कर्नल थे.
Credit: social mediaलड़ चुके कारगिल युद्ध
इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पिता कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं.
Credit: social mediaआर्मी अफसर हैं एक्ट्रेस के पिता
रकुल प्रीत सिंह के पिता भी आर्मी अफसर हैं.
Credit: social media पोस्ट में कर चुकी कई बार रिवील
इसका खुलासा एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया पर कर चुकी हैं.
Credit: social mediaसेना में थे अक्षय कुमार के पिता
इसी के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के पिता भी सेना में थे.
Credit: social media