menu-icon
India Daily

'घायल शेर लौट आया है', मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, टीजर भी आया सामने

क्राइम ड्रामा फ्रेंचाइजी के तीसरे सीजन 'मिर्जापुर 3' जल्द प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इसका टीजर सामने आ चुका है और लोगों इसको देख काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

auth-image
India Daily Live
Mirzapur
Courtesy: Social Media

Mirzapur-3: क्राइम ड्रामा फ्रेंचाइजी के तीसरे सीजन 'मिर्जापुर 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट जानने के लिए अपने ऑडियंस के साथ एक गेम खेला था जिसमें उनको एक एनिमेशन ग्रॉफिक के जरिए इसकी रिलीज डेट का पता लगाना था. इस तस्वीर को देख कई लोगों ने अपनी अलग-अलग राय रखी जिसमें 7 जुलाई लोगों ने अनुमान लगाया. हालांकि, अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि इसकी डेट अब खुद मेकर्स ने रिवील कर दी.

निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए बताया कि ये 5 जुलाई को रिलीज होगी. रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने अपने व्यूवर्स को एक और सरप्राइज दिया जो कि वेब सीरीज का टीजर है.

'मिर्जापुर 3' का टीजर हुआ रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया है. जिसमें आपको काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. खेल के नियम वही हैं लेकिन कैनवास बड़ा हो गया है. हालांकि, सबकी नजरें मिर्जापुर के उस सिंहासन पर हैं जिसको पाने की होड़ लगी हुई है. इसमें आपको एक बार फिर शक्ति, बदला, विश्वासघात, छल, महत्वाकांक्षा, राजनीति और जटिल पारिवारिक संघर्ष दिखाई देगा.

सीरीज 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है. टीजर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा समेत कई शानदार कलाकार हैं. टीजर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है.

टीजर की बात करें तो इसमें 10 एपिसोड होने वाले हैं जो आपका अच्छे से मनोरंजन करेंगे. सीरीज में इस बार जबरदस्त गर्दा उठने वाला है, ऐसे में आपको भी इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है.