menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: 'आखिरी मौका'...अगर अगला मैच हारी तो इस खतरनाक टीम का सफर होगा खत्म, 2 बार की है चैंपियन

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में ही खतरे में दिख रही है. अगर ये टीम अपना अगला मैच हार जाती है तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. जानिए कैसे जोस बटलर की ये टीम सुपर 8 में जाएगी?

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
England Cricket Team
Courtesy: Twitter@ECB

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 21 मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान कुछ बड़ी टीमों ने निराश किया है, इनमें 2 बार की चैंपियन इंग्लैंड भी शामिल है. जोस बटलर की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर है. इंग्लैंड अपने शुरुआती 2 मैचों में बैकफुट पर दिखी है. पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया तो सिर्फ एक अंक मिला, जबकि दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. अब अगर बचे हुए दो मैचों में से कोई एक भी मुकाबला ये टीम हारती है तो उसका सफर खत्म हो जाएगा. 

इंग्लैंड इस सीजन ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान जैसी टीमें भी हैं. इस सीजन स्कॉलैंड ने अपने शुरुआती 3 मैचों में कमाल दिखाया है, इसलिए इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ी हुई है. हालांकि अभी भी इंग्लैंड के पास क्वालीफाई करने की मौका है. नीचे समझिए पूरा समीकरण.

ग्रुप B में शामिल सभी टीमें

1. स्कॉटलैंड- 3 मैचों में 5 अंक हैं. 2 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था तो एक अंक उससे मिला. 

2. ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टे टीम लगातार 2 मैच जीतकर 4 अंक हैं. प्लस में नेट रने के साथ दूसरे नंबर पर है. 

3. नामीबिया- 2 मैच हुए, जिनमें से एक हारा और एक जीता. 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.

4. इंग्लैंड- 2 मैच खेले, एक हारा और एक का नतीजा नहीं निकला. इसलिए सिर्फ 1 अंक है. नेट रन रेट भी माइनस में है. 

5. ओमान- ये टीम अपने शुरुआती तीनों मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है. अब उसे अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

कैसे क्वालीफाई कर सकती है इंग्लैंड? 

इंग्लैंड के पास क्वालीफाई करने का मौका है. उसे अपने बचने हुए दो मैच ओमान और नामीबिया के खिलाफ खेलना है. ये दोनों कमजोर टीमें हैं. इसलिए इंग्लैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है. जोस बटलर को ध्यान रखना होगा कि जीत के साथ नेट रन रेट भी बढ़िया रखना है, तभी सुपर 8 में जगह पक्की हो सकती है. इंग्लैंड को खुद की जीत के साथ दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों बडे़ अंतर से हार जाए. साथ ही नामीबिया और स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा दें.