menu-icon
India Daily

मिर्जापुर 3 की ताजा ख़बरें

Mirzapur 3

मिर्जापुर 3

'मिर्जापुर' वैसे तो उत्तर प्रदेश का एक जिला है लेकिन बीते कुछ सालों में अमेजन प्राइम ने इसी नाम से बनाई एक वेब सीरीज के नाम से खूब तारीफें बटोरीं हैं. पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु जैसे सितारों से सजी इस वेब सीरीज ने एक शहर में अपराध, माफिया राज और राजनीति के संयोजन शानदार ढंग से पिरोया है. इस सीरीज की कामयाबी यह है कि पंकज त्रिपाठी खुद एक माफिया के कैरेक्टर से पहचाने जाने लगे हैं.

इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले ही आ चुके हैं. अब अमेजन प्राइम ने ऐलान किया है कि जुलाई में इसका तीसरा सीजन आएगा. इसके पहले और दूसरे सीजन में श्रिया पिलगांवकर, विक्रांत मेसी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार और राजेश तैलंग जैसे कलाकार अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इस वेब सीरीज की कहानी, क्राइम पर पकड़ और राजनीति के शानदार मिक्स ने इसे अनूठा बना दिया है.

पहले और दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) एक माफिया हैं जो राजनीति की मदद से अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं. वहीं उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) खुद बाहुबली बनना चाहते हैं और इसी को लेकर वह अपने पिता के खिलाफ भी कई बार खड़े हो उठते हैं.