अरमान मलिक जब से अपनी दोनों बीवीयों के साथ शो में पहुंचे हैं तब से इन तीनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर अरमान मलिक और कृतिका मलिक, जिनको लोगों के काफी ताने सुनने को मिले. हालांकि, पायल मलिक तो शुरुआत में ही शो से निकल गईं लेकिन अरमान और कृतिका 'बिग बॉस ओटीटी 3' में काफी सेफ गेम खेल रहे हैं. शो में तो उनकी लाइफ पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाए लेकिन ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले, जब मीडिया कर्मियों शो में आए और प्रेस कॉन्फ्रेस का टास्क हुआ तब दोनों ने काफी तीखे सवालों का सामना किया.
मीडिया ने Kritika Malik और Armaan Malik से भी कई ऐसे सवाल पूछे जिसके उन्होंने जवाब दिए. यूट्यूबर की दूसरी पत्नी को डायन और दोस्त का घर खराब करने वाली तक कहा गया. अब, प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद मुनव्वर फारूकी भी शो में पहुंचे जिन्होंने YouTuber कपल को रियलिटी चेक दिया. मुनव्वर शो में एक गेस्ट के तौर पर आए थे.
मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक से उनके टाइट जिम के कपड़े पहनने पर सवाल उठाया. साथ ही बिग बॉस 17 के विनर ने यह भी कहा कि आप अपने डबल मीनिंग गानों पर टाइट कपड़े पहनी दिखीं. Munawar Faruqui ने आगे कहा- जब आप सोशल मीडिया पर अपने आप को इतना एक्सपोज करती हैं, और लोग आपकी तारीफ करते हैं तब आप इतना ओवररिएक्ट क्यों नहीं करते हैं. मुनव्वर ने इनके गाने 'भीड़े-भिड़े सूट पहनकर पीछे लगाती है लड़कों को टाइट-टाइट कपड़े पहनकर' की भी बात की.
वहीं मुनव्वर ने अरमान पर भी अपने तीखे सवाल दागे और कहा- कि जब आपको मीडिया के लोगों ने बताया कि आपकी पहली पत्नी आपसे तलाक लेने वाली है तो आपने उस पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया और आप काफी नॉर्मल हो गए. आपको इससे फर्क नहीं पड़ा. इसका मतलब आप अपनी पहली पत्नी को हल्के में लेते हैं.