menu-icon
India Daily

Mass Jathara Teaser: कॉमेडी-एक्शन का शानदार डोज, रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म 'मास जथारा' का धांसू टीजर आउट

रवि तेजा और श्रीलीला की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'मास जथारा' का टीजर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस टीजर में रवि तेजा अपने 'मास महाराजा' अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का शानदार पैकेज दिखा रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mass Jathara Teaser
Courtesy: social media

Mass Jathara Teaser: रवि तेजा और श्रीलीला की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'मास जथारा' का टीजर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस टीजर में रवि तेजा अपने 'मास महाराजा' अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का शानदार पैकेज दिखा रहा है. फिल्म का निर्देशन भानु भोगवरपु ने किया है और यह रवि तेजा की 75वीं फिल्म है, जो इसे और खास बनाता है.

रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म 'मास जथारा' का धांसू टीजर आउट

टीजर की शुरुआत एक कॉलेज में हुए मर्डर केस से होती है, जहां रवि तेजा एक स्टाइलिश रेलवे पुलिस ऑफिसर के किरदार में धमाकेदार एंट्री लेते हैं. उनका डायलॉग 'सिंगल… नो बैकग्राउंड' फैंस को तुरंत जोश से भर देता है. टीजर में रवि तेजा का मूंछों पर ताव देना, गुंडों की धुनाई, और श्रीलीला के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है. श्रीलीला एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपनी मासूमियत और चार्म से स्क्रीन पर छा रही हैं.

फिल्म का म्यूजिक भिम्स सेसिरोलियो ने दिया है, जो टीजर में ही अपनी एनर्जी दिखा रहा है. रवि तेजा और श्रीलीला की जोड़ी पहले 'धमाका' में हिट रही थी और अब 'मास जथारा' में भी यह जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. टीजर में वेटरन एक्टर राजेंद्र प्रसाद भी अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

27 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

'मास जथारा' एक फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर है, जो गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर नागा वामसी और साई सौजन्या हैं. रवि तेजा के फैंस इस फिल्म से खास उम्मीदें रख रहे हैं, क्योंकि उनकी हाल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. टीजर को देखकर लगता है कि यह फिल्म रवि तेजा के लिए एक शानदार कमबैक साबित हो सकती है.