Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. 11 अगस्त 2025 को राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मार्च का मकसद कथित चुनावी धांधली के खिलाफ आवाज उठाना था. लेकिन कंगना ने इस प्रदर्शन को 'नाटक' करार देते हुए राहुल पर तंज कसा.
कंगना रनौत ने राहुल गांधी की ताजा तस्वीर शेयर कर लिए मजे
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बस के अंदर खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए दिख रहे थे. इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, "ओवरएक्टिंग वाला बुरा एक्सप्रेशन, सिम्पैथी बटोरने के लिए." उनके इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
kangana post social media
राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान दावा किया कि चुनाव आयोग में 'वोट चोरी' हो रही है. उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 1,00,250 वोटों में हेरफेर हुआ, जिसमें डुप्लिकेट वोटर, फर्जी पते और गलत फोटो वाले वोटर शामिल थे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल थे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर मार्च को रोक दिया और राहुल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया.
राहुल के एक्सप्रेशन को बताया 'नकली'
कंगना ने इस मौके पर राहुल के एक्सप्रेशन को 'नकली' बताते हुए कहा कि यह सब सहानुभूति हासिल करने की कोशिश है. यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने राहुल पर हमला बोला है. इससे पहले भी वह राहुल को 'नेपोटिज्म का शिकार' और 'जबरदस्ती का नेता' कह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कंगना के इस बयान को लेकर बहस छिड़ी है. कुछ यूजर्स ने उनके ह्यूमर की तारीफ की, तो कुछ ने इसे राजनीतिक नोंकझोंक का हिस्सा बताया.