Pankaj Tripathi Birthday: बॉलीवुड के बहुमुखी कलाकार पंकज त्रिपाठी आज इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी के लिए मशहूर हैं. मिर्जापुर के 'कालीन भैया' से लेकर कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले पंकज से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आता है. एक्टर एक महीने में अपने दो जन्मदिन मनाते हैं और इसकी वजह कोई शौक नहीं, बल्कि एक मजेदार गलती है.
आमतौर पर लोग मानते हैं कि पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन 5 सितंबर को होता है. इस दिन उन्हें ढेरों बधाइयां मिलती हैं. लेकिन यह तारीख असल में उनकी स्कूल रिकॉर्ड की गलती है. असली जन्मदिन उनकी आधिकारिक पहचान में 28 सितंबर दर्ज है.
अपने एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने खुद इस किस्से का खुलासा करते हुए कहा था कि, '5 सितंबर को मेरा जन्मदिन मनाया जाता है, लेकिन इसमें भी एक कहानी है.' इस पूरी गड़बड़ी के पीछे पंकज के बड़े भाई और उनके टीचर की भूमिका रही. जब उनका स्कूल एडमिशन हुआ, तब सटीक जन्मतिथि याद न होने पर टीचर ने सुझाव दिया कि 5 सितंबर, यानी टीचर्स डे और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन दर्ज करा दिया जाए. भाई ने भी सहमति दे दी और यही तारीख स्कूल के कागजों में लिख दी गई.
पंकज ने मजाकिया लहजे में बताया, 'शायद टीचर ने कहा होगा, तारीख याद नहीं है तो 5 सितंबर डाल दो. दिन अच्छा है, टीचर्स डे है. बस वहीं से मेरे दो जन्मदिन का झमेला शुरू हो गया.' आज भी कई फैंस और लोग उन्हें 5 सितंबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. वहीं, उनके करीबी जानकार और परिवारजन 28 सितंबर को सेलिब्रेट करते हैं. इस तरह पंकज त्रिपाठी साल में एक महीने में दो बार केक काटते हैं और दोगुना प्यार और शुभकामनाएं बटोरते हैं.
हालांकि यह मजेदार किस्सा उनके बेहद करीबी और पुराने फैंस को ही पता है. ज्यादातर लोग उन्हें 5 सितंबर को ही बर्थडे विश करते हैं. खुद पंकज भी इस दोहरी सेलिब्रेशन का मजा उठाते हैं और इसे अपनी जिंदगी का मजेदार हिस्सा मानते हैं.