menu-icon
India Daily

Monalisa Video: मोनालिसा बनी देश की नई सेंसेशन, वीडियो में देखें एक झलक पाने के लिए कैसे बेकाबू हुए लोग?

Monalisa Video: महाकुंभ 2025 में अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदरता और सादगी से रातोंरात स्टार बनीं मोनालिसा भोसले ने मध्य प्रदेश के पिछोर कस्बे में अपनी डेब्यू फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग के दौरान एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. आइए, इस घटना और मोनालिसा की यात्रा पर विस्तार से नजर डालते हैं. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maha Kumbh Girl Monalisa
Courtesy: Social Media

Monalisa Video: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदरता और सादगी से रातोंरात स्टार बनीं मोनालिसा भोसले ने मध्य प्रदेश के पिछोर कस्बे में अपनी डेब्यू फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग के दौरान एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. 16 जुलाई 2025 को उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े, जिससे सड़कें जाम हो गईं और पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए इंटरफेयर करना पड़ा. एक वायरल वीडियो में मोनालिसा की पॉपुलैरिटी और फैंस का उत्साह साफ नजर आ रहा है. आइए, इस घटना और मोनालिसा की यात्रा पर विस्तार से नजर डालते हैं. 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में मोनालिसा अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. जैसे ही उनके आगमन की खबर फैली, सैकड़ों लोग रेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गए. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग मोनालिसा के लिए जयकार कर रहे हैं और उत्साह से हूटिंग कर रहे हैं. मोनालिसा ने एक इमारत की छत से भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सब से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई.'

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने मचाया धमाल

हालांकि, भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि मोनालिसा की टीम के एक सदस्य को आगे आकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हम कल फिर यहां आएंगे, जरूर मिलेंगे. हम सुबह से बाहर हैं और हम सभी को आराम की जरूरत है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया यह जगह खाली कर दें. हमारी गाड़ियां भी वहां फंसी हुई हैं.' इसके बाद, मोनालिसा लगभग डेढ़ घंटे रेस्ट हाउस में रुकने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा के लिए रवाना हो गईं, जहां उनकी फिल्म की शूटिंग हो रही है.

मोनालिसा की महाकुंभ से बॉलीवुड 

मोनालिसा भोसले, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की, महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष और फूलों की माला बेचते हुए सुर्खियों में आई थीं. उनकी कजरारी आंखों और सादगी भरी मुस्कान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और एक वीडियो वायरल होने के बाद वह रातोंरात ‘महाकुंभ की वायरल गर्ल’ बन गईं. हालांकि, यह प्रसिद्धि उनके लिए परेशानी का सबब भी बनी, जब भीड़ और मीडिया के अत्यधिक ध्यान के कारण उन्हें अपने पिता के साथ महाकुंभ छोड़कर घर लौटना पड़ा.