श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शुभम दुबे के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है और कई बड़ी कंपनियों में नौकरी कर चुका है. पुलिस ने उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है.
यह मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब लगातार तीन दिनों तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को धमकी भरे ईमेल मिले. सोमवार से बुधवार तक तीन बार ईमेल के जरिए श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई.
पहली धमकी सोमवार को आई, जिसमें लिखा गया था कि दरबार साहिब को आरडीएक्स से उड़ाया जाएगा. इसकी सूचना मिलते ही SGPC और पुलिस प्रशासन ने अंदरूनी सुरक्षा कड़ी कर दी. टास्क फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया.
इसके अगले ही दिन मंगलवार को एक और धमकी भरा मेल आया. इस बार दावा किया गया कि हरमंदिर साहिब के आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है, जिससे परिसर के अंदर धमाके किए जाएंगे. इस सूचना के बाद पुलिस ने सिविल ड्रेस में अधिकारियों को परिसर के भीतर तैनात कर दिया और चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
बुधवार को तीसरी बार धमकी भरा मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. SGPC ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद हरमंदिर साहिब के आसपास पंजाब पुलिस, बीएसएफ और कमांडो को तैनात कर दिया गया.
इस गंभीर मामले की जांच के दौरान तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया. शुभम दुबे आईटी क्षेत्र में काम कर चुका है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या उसके पीछे कोई संगठन या मानसिक बीमारी है. फिलहाल, उसकी साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग भी की जा रही है. धमकियों के बावजूद SGPC और पंजाब पुलिस की सतर्कता ने संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया. मामला अभी जांच के अधीन है.
Amritsar Police have detained Shubham Kumar Dubey, a software engineer from Faridabad, Haryana, for allegedly sending threatening emails about an attack on Sri Darbar Sahib (Golden Temple), Amritsar. CP Gurpreet Bhullar said more details will be shared soon. pic.twitter.com/p9ubDdtEH6
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) July 18, 2025