menu-icon
India Daily

सिर्फ निसा देवगन ही नहीं, इन स्टार किड्स ने भी एक्टिंग में करियर बनाने से कर दिया मना, देखें लिस्ट

अजय देवगन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी निसा देवगन को एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां उन अन्य स्टार किड्स की लिस्ट दी गई है जिन्होंने एक्टिंग से दूर रहना चुना है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Star Kids Who Rejected Acting
Courtesy: social media

Star Kids Who Rejected Acting: अजय देवगन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी निसा देवगन को एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. यहां उन अन्य स्टार किड्स की लिस्ट दी गई है जिन्होंने एक्टिंग से दूर रहना चुना है.

निसा देवगन

स्टार किड्स के बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री करने को लेकर हमेशा बहस होती रहती है. जहां कई स्टार किड्स ने बतौर एक्टर अपनी काबिलियत साबित कर दी है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो ग्लैमर से दूर ही रहे हैं. MAA के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने खुलासा किया कि उनकी बेटी निसा देवगन को अभी अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह एक्टिंग को अपना करियर बनाने की योजना नहीं बना रही हैं.

आर्यन खान

निसा देवगन की तरह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी एक्टर बनने का फैसला नहीं किया है. हालांकि सुहाना खान ने एक्ट्रेस बनने का सफर शुरू कर दिया है, लेकिन आर्यन खान ने कैमरे के पीछे रहकर डायरेक्टर बनना चुना है. डायरेक्टर के तौर पर उनकी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

शाहीन भट्ट

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट अब बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. लेकिन उनकी बहन शाहीन भट्ट ने एक्टिंग से दूरी बनाए रखी है और उन्होंने एक्टर नहीं बनने का फैसला किया है. 

इरा खान

इस बीच आमिर खान की बेटी इरा खान की भी अभिनेत्री बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है. हालांकि उनके बेटे जुनैद खान ने पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है.

अंशुला कपूर

अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर एक बिजनेसवुमन हैं जो बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने अभिनेत्री बनने का रास्ता नहीं चुना है.

नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा है और उन्होंने फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया है. हालांकि उनकी बहन नव्या नवेली नंदा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं हैं.

रिया कपूर

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर एक बेहतरीन स्टाइलिस्ट और फिल्म निर्माता हैं. अपनी बहन सोनम कपूर के विपरीत, उन्होंने अभिनेत्री बनने का विकल्प नहीं चुना.

कृष्णा श्रॉफ

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने भी अभिनेत्री बनने का फैसला किया है. वह कथित तौर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं.