Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक सुनहरा नाम रखने वाला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अभिनीत यह शो स्टार प्लस पर 3 जुलाई, 2025 को रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. खास बात यह है कि 25 साल पहले साल 2000 में इस शो का पहला एपिसोड इसी तारीख को प्रसारित हुआ था. इस खबर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
तुलसी और मिहिर की जोड़ी घर-घर में हुई मशहूर
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने अपने पहले सीजन में तुलसी और मिहिर की जोड़ी को घर-घर में मशहूर कर दिया था. स्मृति ईरानी ने तुलसी और अमर उपाध्याय ने मिहिर का किरदार निभाया था, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता था. अब एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रहे इस शो के दूसरे सीजन में भी ये दोनों अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो शो का पोस्टर शूट हो चुका है और प्रोमो की शूटिंग जून 2025 के पहले हफ्ते में शुरू होगी.
स्मृति ईरानी को दी गई Z+ सुरक्षा
रिपोर्ट्स के अनुसार यह शो सीमित एपिसोड्स का होगा, जिसमें 150 एपिसोड्स शामिल हो सकते हैं. एकता कपूर का लक्ष्य है कि इस सीजन के साथ शो 2000 एपिसोड्स का आंकड़ा पूरा कर ले, जो पहले सीजन में 1833 एपिसोड्स के साथ पूरा नहीं हो सका था. शो की शूटिंग सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है. स्मृति ईरानी को Z+ सुरक्षा दी गई है और सेट पर सभी के फोन टेप किए जा रहे हैं, ताकि कोई जानकारी लीक न हो. केवल स्मृति, अमर और एकता कपूर को ही फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है.
जून 2025 में होगी शो की आधिकारिक घोषणा
यह शो अपने पहले सीजन में गुजराती परिवार की पृष्ठभूमि में तुलसी के आदर्श बहू के किरदार और पारिवारिक रिश्तों की उलझनों को दिखाकर दर्शकों का चहेता बना था. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि तुलसी और मिहिर की कहानी में नया मोड़ क्या होगा. एकता कपूर जून 2025 में इस शो की आधिकारिक घोषणा करने वाली हैं. स्मृति की एक्टिंग में वापसी और इस शो का नया सीजन टीवी प्रेमियों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होने वाला है.