Lara Dutta Father Dies: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री लारा दत्ता के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता, भारतीय वायुसेना के सम्मानित विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन हो गया है. यह खबर लारा और उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है. लारा अपने पति और मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचीं.
लारा दत्ता पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
विंग कमांडर एल.के. दत्ता भारतीय वायुसेना में अपनी बहादुरी और समर्पण के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 1965 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी वीरता के लिए उन्हें वायु सेना मेडल और बार से सम्मानित किया गया था. 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ, जिसने उनके परिवार और चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया.
लारा दत्ता, जो अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी मजबूत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं, इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ हैं. उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए पलों को हमेशा संजोकर रखा. लारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर अपने परिवार के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाया है.
एक्ट्रेस के पिता और विंग कमांडर एल.के दत्ता का हुआ निधन
लारा और महेश भूपति ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया, जहां करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे. इस दुखद मौके पर बॉलीवुड और खेल जगत के कई लोगों ने लारा और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक और शुभचिंतक लगातार अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
कई हिट फिल्मों में किया काम
लारा दत्ता ने बॉलीवुड में अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों दिल जीते हैं. मिस यूनिवर्स 2000 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. हाल ही में वह वेब सीरीज और फिल्मों में भी सक्रिय हैं. लेकिन इस समय वह अपने परिवार के साथ इस दुख को सहने में लगी हैं. विंग कमांडर एल.के. दत्ता की वीरता और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके निधन से न केवल लारा का परिवार, बल्कि देश ने भी एक साहसी सैनिक को खो दिया है.