menu-icon
India Daily

विवादों में घिरे करण जौहर की 'होमबाउंड' के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह, लगे महिलाओं से शोषण के आरोप, जानें धर्मा प्रोडक्शंस ने क्या कहा?

सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है. अब धर्मा प्रोडक्शन ने इस मुद्दे पर बयान जारी किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Homebound Cinematographer Prateek Shah
Courtesy: social media

Homebound Cinematographer Prateek Shah: होमबाउंड के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है, क्योंकि उन पर दुर्व्यवहार और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया गया था. अब फिल्म के निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस ने इस मामले पर एक बयान जारी किया है. बयान में स्पष्ट किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस की POSH समिति को फिल्म की शूटिंग के दौरान 'किसी भी कलाकार या क्रू से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली.'

विवादों में घिरे करण जौहर की 'होमबाउंड' के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह

धर्मा प्रोडक्शंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'धर्मा प्रोडक्शंस में, हमारे साथ किसी भी क्षमता में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न के खिलाफ हमारी शून्य सहनशीलता की नीति है और हम यौन उत्पीड़न के मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.'

लगे महिलाओं से शोषण के आरोप

बयान में आगे लिखा गया है, 'प्रतीक शाह होमबाउंड प्रोजेक्ट पर एक फ्रीलांसर थे और सीमित अवधि के लिए इस पर काम कर रहे थे. हमारे साथ उनका जुड़ाव पूरा हो गया है. इस सीमित अवधि के दौरान, POSH के लिए हमारी आंतरिक समिति को हमारी फिल्म होमबाउंड के किसी भी कलाकार या क्रू से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली.'

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

बता दें कि 'होमबाउंड' हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दिखाई गई थी, जहां इसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. इस फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि शाह के खिलाफ लगे आरोपों ने फिल्म की चर्चा को विवादों में ला दिया है.