menu-icon
India Daily

Anurag Kashyap: 'तुम्हें गटर में होना चाहिए', फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के निर्माता पर आखिर क्यों भड़के अनुराग कश्यप?

अनुराग ने अपने बयान में कहा कि ऐसी एजेंसियां केवल मुनाफे के लिए काम करती हैं और क्रिएटिविटी को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने सुब्रमण्यम को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'तुम्हें तो गटर में होना चाहिए,' जिससे साफ है कि वे कला और रचनात्मकता के अपमान से बेहद नाराज हैं. अनुराग का मानना है कि AI से फिल्म बनाना न केवल कलाकारों का अपमान है, बल्कि यह सिनेमा की आत्मा के साथ खिलवाड़ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anurag Kashyap
Courtesy: social media

Anurag Kashyap News: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में AI-जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के निर्माता सुब्रमण्यम पर जमकर गुस्सा निकाला है. अनुराग ने सुब्रमण्यम की मंशा पर सवाल उठाते हुए उनपर अपनी भड़ास निकाली है.

उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम एक टैलेंट एजेंसी के प्रमुख हैं, जो लेखकों, निर्देशकों और अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन उनकी प्राथमिकता सिर्फ पैसा कमाना है. अनुराग ने आरोप लगाया कि AI का सहारा लेकर फिल्म बनाना दर्शाता है कि कलाकारों की कद्र नहीं की जा रही है. 

फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के निर्माता पर आखिर क्यों भड़के अनुराग कश्यप? 

अनुराग ने अपने बयान में कहा कि ऐसी एजेंसियां केवल मुनाफे के लिए काम करती हैं और क्रिएटिविटी को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने सुब्रमण्यम को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'तुम्हें तो गटर में होना चाहिए,' जिससे साफ है कि वे कला और रचनात्मकता के अपमान से बेहद नाराज हैं. अनुराग का मानना है कि AI से फिल्म बनाना न केवल कलाकारों का अपमान है, बल्कि यह सिनेमा की आत्मा के साथ खिलवाड़ है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'चिरंजीवी हनुमान' के निर्माण में AI तकनीक का इस्तेमाल होने की खबरें सामने आईं. अनुराग ने इस कदम को रचनात्मकता पर हमला बताते हुए कहा कि यह उन लेखकों, निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ धोखा है, जो अपनी कला के लिए मेहनत करते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी मानसिकता सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कितना खतरनाक हो सकती है.

बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप हमेशा से अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. वे पहले भी कई बार इंडस्ट्री के मुद्दों पर खुलकर बोल चुके हैं. इस बार भी उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग उनकी राय का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि तकनीक का इस्तेमाल सिनेमा में नए प्रयोगों का हिस्सा हो सकता है.