Kiara Advani Baby: बॉलीवुड की चहेती जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में माता-पिता बने हैं. 15 जुलाई 2025 को कियारा ने मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के तीन दिन बाद 18 जुलाई को कियारा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और वह अपनी नन्हीं परी को लेकर घर रवाना हुईं. लेकिन खास बात यह है कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी बेटी को पहले अपने घर नहीं, बल्कि कियारा की मां जेनेवीव आडवाणी के घर यानी नानी के घर लेकर गए. इस पल ने सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
मां बनने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई कियारा आडवाणी
कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी गाड़ी के टिंटेड शीशों के जरिए गोपनीयता बनाए रखी, जिससे पैपराजी उनकी या उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं ले सके. गाड़ी को मुंबई के बायकुला में कियारा को अपनी मां के घर पहुंचते हुए देखा गया. यह पारंपरिक भारतीय रिवाज को दर्शाता है, जिसमें नवजात शिशु को जन्म के बाद अपनी मां के घर ले जाया जाता है. कियारा और सिद्धार्थ ने पहले ही मीडिया से अपनी बेटी की तस्वीरें न लेने की अपील की थी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, 'हमारी खुशी अधूरी है और हम इस खास पल को अपने परिवार के साथ निजी तौर पर जीना चाहते हैं. कृपया तस्वीरें न लें, सिर्फ आशीर्वाद दें.' इस अपील के साथ उन्होंने पैपराजी को पेस्टल गुलाबी रंग की मिठाई की डिब्बियां भी भेजीं, जिन पर लिखा था, 'हमारी बेटी आ गई है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए थोड़ी सी मिठास.'
सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़े को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कियारा और सिद्धार्थ की नन्हीं परी के लिए ढेर सारा प्यार.' कियारा और सिद्धार्थ ने 2023 में सूर्यगढ़ पैलेस, जयपुर में शादी की थी और उनकी प्रेम कहानी 'शेरशाह' के सेट पर शुरू हुई थी. कियारा की मां के घर के बाहर कई सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात थे, ताकि परिवार की निजता बनी रहे. इस जोड़े ने फरवरी 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जब कियारा ने मेट गाला में अपना बेबी बंप दिखाया था.
'वॉर 2' में एक्शन अवतार में नजर आएंगी एक्ट्रेस
काम की बात करें, तो कियारा जल्द ही 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. वहीं, सिद्धार्थ 'परम सुंदरी' में जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगे. यह जोड़ा अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत में व्यस्त है और फैंस उनकी बेटी की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.