menu-icon
India Daily

Simultala School: सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने जारी किया डमी एडमिट कार्ड, जानिए कब तक कर पाएंगे सुधार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी 26 जुलाई को डमी पंजीकरण कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. इसमें किसी तरह की गलती होने पर स्कूल के माध्यम से 9 अगस्त 2025 तक सुधार कराया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Simultala Residential School has issued dummy admission card, you can make corrections till this dat
Courtesy: Pinterest

Simultala School Admit Card 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ओर से जमुई में सत्र 2025-27 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन लेने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. प्रवेश परीक्षा के लिए डमी प्रवेश पत्र  को जारी कर दिया गया है.बिहार के जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने 2025-27 सत्र के लिए कक्षा 11वीं में दाखिले की तैयारी तेज कर दी है. इस संबंध में विद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए हैं जिन्होंने समय पर आवेदन किया था और शुल्क भी जमा कर दिया है.

छात्र अब biharsimultala.com वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर यह डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो वे 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा.

इन जानकारियों में कर सकते हैं सुधार

डमी एडमिट कार्ड में छात्र अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो आदि चेक कर सकते हैं. यदि इनमें कोई गलती नजर आए, तो 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सुधार की सुविधा दी गई है. यह सुधार ऑनलाइन माध्यम से ही संभव होगा.

अधूरा आवेदन हो जाएगा रद्द

जिन छात्रों ने आवेदन अधूरा भरा है या शुल्क समय पर जमा नहीं किया, उनका फॉर्म बिना किसी सूचना के अस्वीकार कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इसकी जिम्मेदारी खुद छात्र और उनके अभिभावक की होगी.

डमी पंजीकरण कार्ड भी हुए अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी 26 जुलाई को डमी पंजीकरण कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. इसमें किसी तरह की गलती होने पर स्कूल के माध्यम से 9 अगस्त 2025 तक सुधार कराया जा सकता है.