Akshay Kumar News: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपने नेक दिल से सभी का ध्यान खींचा है. हाल ही में तमिल फिल्म 'वेट्टुवम' के सेट पर स्टंटमैन एसएम राजू की स्टंट के दौरान दर्दनाक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया. इस हादसे ने स्टंट वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और ऐसे में अक्षय कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने देशभर के लगभग 650-700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
650-700 स्टंटमैन के लिए अक्षय कुमार ने कराया बीमा
13 जुलाई को तमिलनाडु के नागपट्टिनम में 'वेट्टुवम' के सेट पर यह दुखद हादसा हुआ. स्टंटमैन राजू एक हाई-रिस्क कार स्टंट कर रहे थे, जब कार रैंप पर जाकर पलट गई और कई बार हवा में उछलकर जमीन पर गिरी. वायरल वीडियो में दिखा कि क्रू को हादसे की गंभीरता समझने में समय लगा और जब तक वे राजू तक पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमॉर्टम में सिर में आंतरिक रक्तस्राव और गंभीर चोटें सामने आईं. इस घटना ने स्टंट वर्कर्स की जान जोखिम में डालने वाली परिस्थितियों पर सवाल उठाए.
एक्टर की इस पहल पर लोगों ने की तारीफ
अक्षय कुमार, जो खुद एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं, ने इस हादसे के बाद तुरंत कदम उठाया. उन्होंने अपनी निजी फंडिंग से 650-700 स्टंट वर्कर्स के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की, जो 2017 से चल रही है. इस पॉलिसी में 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट और मृत्यु की स्थिति में 20-25 लाख रुपये का मुआवजा शामिल है. स्टंट कोरियोग्राफर विक्रम सिंह दहिया, जिन्होंने 'गुंजन सक्सेना', 'अंतिम' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्मों में काम किया, ने कहा, 'अक्षय सर ने हमें सुरक्षा का भरोसा दिया है. यह बीमा सेट पर या बाहर चोट लगने पर इलाज की सुविधा देता है.'
फैंस ने बताया 'दिल से दिल तक'
मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान ने भी अक्षय की इस पहल को सराहा और कहा कि यह कई स्टंट वर्कर्स के लिए जीवन रक्षक साबित हुई है. सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय की इस पहल को 'दिल से दिल तक' बता रहे हैं. यह कदम न सिर्फ स्टंट वर्कर्स के लिए राहत है, बल्कि इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा उदाहरण है.