menu-icon
India Daily

Karuppu Teaser Out: सुपरस्टार सूर्या ने जन्मदिन पर दिया फैंस को सरप्राईज, 'करुप्पु' का शानदार टीजर आउट

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या ने अपने 50वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उनकी आगामी तमिल फिल्म 'करुप्पु' का टीजर 23 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. इस टीजर में सूर्या का दमदार अवतार और एक्शन से भरपूर सीन देखने को मिले, जो उनकी 2005 की हिट फिल्म 'गजनी' की याद दिलाते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karuppu Teaser Out
Courtesy: social media

Karuppu Teaser Out: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या ने अपने 50वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उनकी आगामी तमिल फिल्म 'करुप्पु' का टीजर 23 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. इस टीजर में सूर्या का दमदार अवतार और एक्शन से भरपूर सीन देखने को मिले, जो उनकी 2005 की हिट फिल्म 'गजनी' की याद दिलाते हैं. ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आरजे बालाजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सामाजिक-न्याय पर आधारित कोर्ट ड्रामा है, जिसमें सूर्या एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

सुपरस्टार सूर्या ने जन्मदिन पर दिया फैंस को सरप्राईज

टीजर की शुरुआत एक गांव के मेले के रंगीन माहौल से होती है, जहां करुप्पु देवता की पूजा मिर्च से करने का जिक्र है. यह सीन फिल्म के गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलू को दर्शाता है. सूर्या दो अलग-अलग किरदारों में दिखाई देते हैं- एक तरफ वह सभ्य वकील सरवनन हैं, जो कोर्ट में अपनी दलीलों से इंसाफ की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ एक रहस्यमयी और गुस्सैल योद्धा, जो अरिवाल (हंसिया) लिए दुश्मनों को सबक सिखाता है. टीजर में सूर्या का डायलॉग, 'ब्लास्ट! भाई, अब हमारा समय है, सबको धो डालेंगे.' फैंस को जोश से भर देता है.

फिल्म में तृषा कृष्णन मुख्य अभिनेत्री हैं, जो सूर्या के साथ पांचवीं बार स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा योगी बाबू, इंद्रन्स, स्वसिका, नट्टी और सुप्रीत रेड्डी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. साई अभ्यंकर का बैकग्राउंड म्यूजिक टीजर को और दमदार बनाता है, जबकि जीके विष्णु की सिनेमैटोग्राफी और विक्रम मोर के एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को बांधे रखते हैं.

दीवाली 2025 में रिलीज होगी फिल्म

'करुप्पु' को दीवाली 2025 में रिलीज करने की योजना है. टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस सूर्या के नए लुक और फिल्म की थीम की तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म न सिर्फ एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी गहरी बात कहती नजर आती है. सूर्या का यह नया अवतार निश्चित रूप से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगा.