menu-icon
India Daily

सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाएगी शाहिद कपूर की फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज', डायरेक्टर ने जानें किसको ठहराया जिम्मेदार?

इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक को लेकर चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक निराशाजनक खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ बनने वाली इस महत्वाकांक्षी फिल्म को बंद कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्देशक अमित राय ने खुद की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic
Courtesy: social media

Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: बॉलीवुड में इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक को लेकर चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक निराशाजनक खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ बनने वाली इस महत्वाकांक्षी फिल्म को बंद कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्देशक अमित राय ने खुद की है. उन्होंने बॉलीवुड के सिस्टम पर नाराजगी जताते हुए इसे 'क्रूर' बताया है.

सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाएगी शाहिद कपूर की फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज'

अमित राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट के रुकने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कई बार अच्छे प्रोजेक्ट्स को समर्थन नहीं मिलता. इस बायोपिक को लेकर शाहिद और उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी, लेकिन कुछ अनसुलझे मुद्दों के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. अमित ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रतिभा और जुनून के बावजूद कई बार रचनात्मक प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में बाधाएं आती हैं.

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, उनके साहस और नेतृत्व पर आधारित थी. शिवाजी महाराज, मराठा साम्राज्य के संस्थापक, भारतीय इतिहास के सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक हैं. उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करने की तैयारी में शाहिद कपूर ने किरदार की गहराई को समझने के लिए काफी रिसर्च भी की थी. फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे, क्योंकि शाहिद की एक्टिंग और अमित राय के निर्देशन का संगम एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा कर रहा था.

फैंस को पर्दे पर बायोपिक देखने का इंतजार

लेकिन अब इस प्रोजेक्ट के रुकने से फैंस में निराशा है. सोशल मीडिया पर लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने बड़े प्रोजेक्ट को क्यों रोका गया. कुछ का मानना है कि बजट या प्रोडक्शन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जबकि अन्य लोग इसे इंडस्ट्री की आंतरिक राजनीति से जोड़ रहे हैं. अमित राय ने भविष्य में इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने की उम्मीद जताई है. फिलहाल फैंस को इंतजार है कि क्या यह बायोपिक कभी पर्दे पर आएगी.