Salman Khan Bigg Boss Fees: भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी स्टार सलमान खान हैं, जिनका जलवा बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कायम है. अपनी बेमिसाल स्क्रीन प्रेजेंस और देश-विदेश में फैले विशाल फैन बेस के लिए मशहूर सलमान खान टीवी शो 'बिग बॉस 18' के होस्ट के रूप में हर महीने 60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम कमाते हैं. यह शो 6 अक्टूबर 2024 को कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर शुरू हुआ था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने पिछले साल अपनी फीस में इजाफा किया था, और अब उनकी कुल कमाई प्रति माह 60 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है.
सलमान का स्टारडम सबसे कई कदम आगे
हैरानी की बात यह है कि सलमान खान केवल एक टीवी शो में काम करते हैं, जो हफ्ते में सिर्फ दो दिन प्रसारित होता है. इसके बावजूद उनकी कमाई ने उन्हें भारत का सबसे महंगा टीवी स्टार बना दिया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कपिल शर्मा, रूपाली गांगुली या अमिताभ बच्चन हो सकते हैं, तो आप गलत हैं. सलमान का स्टारडम इन सबसे कई कदम आगे है.
हर किसी के फेवरेट बन चुके सलमान खान
हालांकि, सलमान की आखिरी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इससे उनके टीवी स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा. 'बिग बॉस' के हर सीजन के साथ उनकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है. शो में उनकी मजेदार टिप्पणियां, मेहमानों के साथ हल्की-फुल्की नोंकझोंक और कंटेस्टेंट्स को दी जाने वाली सलाह दर्शकों को खूब पसंद आती है. यही वजह है कि सलमान 'बिग बॉस' के हर किसी के फेवरेट बन चुके हैं.
हर महीने 60 करोड़ रुपये करेंगे भाईजान
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सलमान की फीस में बढ़ोतरी ने शो के बजट को और ऊंचा कर दिया है, लेकिन उनकी मौजूदगी शो की टीआरपी को आसमान पर पहुंचाती है. सलमान का यह जादू न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी बरकरार है. उनके फैंस हर हफ्ते 'बिग बॉस' के नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान खान का यह टीवी सफर न केवल उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वह मनोरंजन जगत के बेताज बादशाह हैं.