TRP Report Week 20: 20वें सप्ताह की बार्क टीआरपी रिपोर्ट ने टीवी सीरियल्स की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर दिखाया है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी वाला शो 'अनुपमा' एक बार फिर टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर कायम है. इस शो ने 2.3 की टीवीआर हासिल की, जो इसे सभी हिंदी चैनलों में सबसे लोकप्रिय फिक्शन शो बनाता है. 'अनुपमा' की कहानी में अनु का आध्या के दिल में जगह बनाने का संघर्ष दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसने इसकी रेटिंग को मजबूती दी है.
'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस हफ्ते जोरदार वापसी की है और 2.0 की टीवीआर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अभिनीत इस शो का लव ट्रायंगल दर्शकों को बांधे रख रहा है. अभिरा और अरमान की कहानी में नया ड्रामा प्रशंसकों को खूब भा रहा है, जिसने शो को टीआरपी में उछाल दिया है.
'गुम है किसी के प्यार में' को मिला झटका
वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार चौथे स्थान पर खिसक गया. भविका शर्मा और हितेश भरद्वाज के इस शो को भी 2.0 की टीवीआर मिली, लेकिन यह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पीछे रह गया. हाल के एपिसोड्स में नए ट्विस्ट ने दर्शकों का ध्यान तो खींचा, लेकिन यह शो पहले की तरह दबदबा नहीं बना सका.
इस हफ्ते ऐसा रहा सीरियल्स का हाल
'झनक' ने भी 2.0 की टीवीआर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. 'उड़ने की आशा' ने 9 बजे के स्लॉट में लीडरशिप हासिल की और पांचवां स्थान पाया. स्टार प्लस ने टॉप पांच में चार शो के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी.
टॉप टेन में शिव शक्ति-तप त्याग तांडव ने बनाई जगह
कलर्स चैनल के मंगल लक्ष्मी, मेरा बलम थानेदार और शिव शक्ति-तप त्याग तांडव ने भी टॉप टेन में जगह बनाई, जबकि सोनी सब का तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार लिस्ट में नहीं आ सका. आईपीएल 2024 के फाइनल के करीब होने से कुछ शोज की रेटिंग पर असर पड़ा, लेकिन 'अनुपमा' ने अपनी पकड़ बनाए रखी.