3 करोड़ का ताज, 1 करोड़ कैश... मिस वर्ल्ड को क्या मिलता है इनाम
Babli Rautela
2025/05/29 16:30:57 IST
मिस वर्ल्ड 2025
हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले 31 मई को होगा, जहां नई विश्व सुंदरी का नाम सामने आएगा.
Credit: Social Mediaरात का रोमांचक समापन
मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले के अनुसार, समारोह रात 10 बजे शुरू होकर 1 बजे विजेता की घोषणा के साथ खत्म होगा.
Credit: Social Mediaविजेता को शानदार इनाम
मिस वर्ल्ड 2025 को 3 करोड़ का ताज और 1.15 करोड़ रुपये नकद के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा.
Credit: Social Mediaबेशकीमती ताज की खासियत
1770 हीरों से सजा यह ताज व्हाइट गोल्ड से बना है, जिसे विजेता अगले साल नई विनर को सौंपेगी
Credit: Social Mediaविश्व भ्रमण का अवसर
विजेता को विश्व भ्रमण और कई वैश्विक प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
Credit: Social Mediaइतिहास में अमर नाम
मिस वर्ल्ड बनने वाली सुंदरी का नाम इतिहास में दर्ज होकर वैश्विक पहचान बनता है.
Credit: Social Mediaभारत की नंदिनी गुप्ता की चुनौती
भारत की नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
Credit: Social Media108 देशों की सुंदरियां
हैदराबाद में हो रही इस प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतियोगी हिस्सा ले रही हैं.
Credit: Social Mediaवैश्विक मंच पर प्रभाव
मिस वर्ल्ड अपने देश की आवाज बनकर वैश्विक मंच पर प्रभाव छोड़ती है.
Credit: Social Media