Rajkummar Rao Patralekhaa Announce Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी शेयर की है. दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. बुधवार, 9 जुलाई 2025 को इस कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहले बेबी के आने की अनाउसमेंट की है. उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ लिखा, 'बेबी ऑन द वे' और 'हम बेहद खुश हैं.' इस खबर ने उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है, जो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं.
शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ के 'द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट' में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. दोनों ने करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है. पत्रलेखा ने राजकुमार की पहली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' देखने के बाद उनसे मुलाकात की थी और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली.
इस कपल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों से दूर रखा है, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस के साथ यह खुशी शेयर की. इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों ने एक सादगी भरी तस्वीर चुनी, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही है. फैंस और बॉलीवुड सितारों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
इन फिल्मों से मनवाया एक्टिंग का लोहा
राजकुमार राव हाल ही में अपनी फिल्मों 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'स्त्री 2' की सफलता के लिए चर्चा में थे. वह अपनी शानदार एक्टिंग और किरदारों में ढलने की कला के लिए जाने जाते हैं. वहीं, पत्रलेखा ने 'नानू की जानू' और 'फोबिया' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. दोनों ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में एक-दूसरे का साथ बखूबी निभाया है. यह कपल अब अपने जीवन के नए अध्याय के लिए तैयार है. फैंस बेसब्री से उनके नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं. राजकुमार और पत्रलेखा की यह खुशी उनके चाहने वालों के लिए भी सेलिब्रेशन का मौका है.