Nayanthara Documentary: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' एक बार फिर विवादों में घिर गई है. पहले अभिनेता धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं पर उनकी फिल्म 'नानम राउडी धान' के क्लिप्स बिना अनुमति इस्तेमाल करने का मुकदमा ठोका था. अब 2005 की सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी' के निर्माताओं ने भी डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. उन्होंने नयनतारा और उनकी टीम को 5 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है.
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर चंद्रमुखी के निर्माताओं ने लगाया आरोप
'चंद्रमुखी' के कॉपीराइट धारक, एपी इंटरनेशनल ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका दावा है कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में 'चंद्रमुखी' के दृश्यों और गानों का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के किया गया. कंपनी का कहना है कि ये क्लिप्स यूट्यूब से लिए गए, जो कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है. उन्होंने निर्माताओं को पहले भी नोटिस भेजकर क्लिप्स हटाने और 5 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अब कंपनी ने कोर्ट से मांग की है कि डॉक्यूमेंट्री से 'चंद्रमुखी' के सभी दृश्य हटाए जाएं और इसका उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए.
भेजा 5 करोड़ का नोटिस
मद्रास हाईकोर्ट ने 8 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स और टार्क स्टूडियो को नोटिस जारी किया, जिसमें दो सप्ताह में जवाब मांगा गया है. कोर्ट ने निर्माताओं से डॉक्यूमेंट्री से होने वाली कमाई का खुलासा करने को भी कहा है. यह डॉक्यूमेंट्री, जो नवंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, नयनतारा के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की कहानी दिखाती है, जिसमें उनकी शादी और मां बनने की यात्रा शामिल है.
धनुष ने किया था 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर
इससे पहले धनुष ने 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी फिल्म के 3 सेकंड के क्लिप का अनधिकृत उपयोग किया गया. नयनतारा ने जवाब में धनुष पर तंज कसा था, लेकिन इस नए विवाद पर उन्होंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. यह मामला अब कोर्ट में है और इसका परिणाम जल्द सामने आएगा. फैंस इस विवाद पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि यह नयनतारा की छवि और उनकी डॉक्यूमेंट्री पर असर डाल सकता है.