menu-icon
India Daily

Khatron Ke Khiladi 15: कब से शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15'? सामने आया रोहित शेट्टी के शो का लेटेस्ट अपडेट

'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन चर्चा में है. पहले खबरें थीं कि यह शो 2025 में शुरू होगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब इसका प्रीमियर जनवरी 2026 में हो सकता है. यह खबर फैंस के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है, क्योंकि यह स्टंट-बेस्ड शो हर बार रोमांच और ड्रामा से भरा होता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Khatron Ke Khiladi 15
Courtesy: social media

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के होस्ट किए जाने वाले मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन चर्चा में है. पहले खबरें थीं कि यह शो 2025 में शुरू होगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब इसका प्रीमियर जनवरी 2026 में हो सकता है. यह खबर फैंस के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है, क्योंकि यह स्टंट-बेस्ड शो हर बार रोमांच और ड्रामा से भरा होता है. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'खतरों के खिलाड़ी 15' कलर्स टीवी पर जनवरी 2026 में प्रसारित होगा, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

कब से शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15' ? 

पिछले कुछ महीनों में शो को लेकर कुछ कंफर्म नहीं था. खबरें थीं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय और चैनल के बीच मतभेद के कारण शो रद्द हो सकता है. चैनल मई में शुरू होने वाले शो को साल के अंत में शिफ्ट करना चाहता था, लेकिन प्रोडक्शन हाउस इसके लिए तैयार नहीं था. साथ ही रोहित शेट्टी की व्यस्तता के कारण उनकी तारीखें मिलना भी मुश्किल था. अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो गया है और शो की तैयारी शुरू हो चुकी है.

कंटेस्टेंट की सूची अभी सीक्रेट रखी गई

इस सीजन के कंटेस्टेंट की सूची अभी सीक्रेट रखी गई है, जो पहले के सीजनों से अलग है, जहां शूटिंग से पहले नाम लीक हो जाते थे. फिर भी कुछ नाम चर्चा में हैं, जिनमें 'बिग बॉस 18' के चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर शामिल हैं. इसके अलावा भविका शर्मा, गौरव खन्ना, एल्विश यादव, गुलकी जोशी और सिद्धार्थ निगम जैसे सितारों को भी अप्रोच किया गया है.

करण वीर मेहरा बने थे पिछले सीजन के विनर

'खतरों के खिलाड़ी' अपने खतरनाक स्टंट्स और रोहित शेट्टी की ऊर्जावान होस्टिंग के लिए जाना जाता है. यह शो 2008 में शुरू हुआ था, और रोहित ने 2014 से इसकी मेजबानी संभाली है. पिछले सीजन में करण वीर मेहरा विजेता बने थे. फैंस सोशल मीडिया पर इस खबर से एक्साइटेड हैं और अपने पसंदीदा सितारों को स्टंट करते देखने के लिए बेताब हैं. यह सीजन भी रोमांच, डर और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने का वादा करता है.