menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 BO Collection Day 13: 'दशहरे' पर अक्षय कुमार-अरशद वारसी की हुई चांदी! 13वें दिन 100 करोड़ के पार पहुंची 'जॉली एलएलबी 3'

अक्षय कुमार 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' ने शानदार परफॉर्म करते हुए 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. यह फिल्म अक्षय की 15वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जो इस आंकड़े को पार करने में सफल रही है. अक्षय के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म की कमाई अभी भी रफ्तार पकड़े हुए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 BO Collection Day 13
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 BO Collection Day 13: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' ने शानदार परफॉर्म करते हुए 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. यह फिल्म अक्षय की 15वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जो इस आंकड़े को पार करने में सफल रही है. अक्षय के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म की कमाई अभी भी रफ्तार पकड़े हुए है.

'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी कड़ी है, जिसकी शुरुआत 2013 में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला के साथ हुई थी. दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके साथ अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला नजर आए. इस बार तीसरे भाग में अक्षय और अरशद की जोड़ी ने धमाल मचाया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 'जॉली एलएलबी 2' के पहले हफ्ते के आंकड़े से थोड़ा कम था. लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म ने जबरदस्त उछाल लिया और महज 6 दिनों में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़कर कुल कमाई 100.85 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी.

'दशहरे' पर अक्षय कुमार-अरशद वारसी की हुई चांदी! 

फिल्म की कहानी, कॉमेडी और सामाजिक संदेश ने दर्शकों को खूब पसंद आया है. अक्षय और अरशद की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा है, जबकि सौरभ शुक्ला के किरदार ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है. निर्माताओं का मानना है कि फिल्म की कमाई अभी और बढ़ेगी और यह अक्षय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है.

13वें दिन 100 करोड़ के पार पहुंची 'जॉली एलएलबी 3'

2025 अक्षय के लिए शानदार साल साबित हो रहा है. 'केसरी 2', 'स्काई फोर्स' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है. हालांकि 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज से 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई पर कुछ असर पड़ सकता है. फिर भी यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.