Kantara Chapter 1 X Review: ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 आज 2 अक्टूबर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. फिल्म के शानदार विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि, पहले भाग को लेकर दर्शक थोड़े बंटे नजर आए, लेकिन इंटरवल के बाद का हिस्सा और क्लाइमेक्स ने सबका दिल जीत लिया है.
फिल्म को देखने वाले कई दर्शकों का मानना है कि कंतारा: चैप्टर 1 का पहला हिस्सा उम्मीद के मुताबिक धीमा है. कुछ ने इसे केवल 'रुक्कू की खूबसूरती तक सीमित' बताया. हालांकि, जैसे ही इंटरवल के बाद कहानी गति पकड़ती है, नाटकीय दृश्यों और भावनात्मक गहराई ने सिनेमाघर में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही भूमिकाओं में दर्शकों का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, 'कंटाराचैप्टर1 भव्यता और जटिल विवरणों के साथ बनाई गई है. यह फिल्म मनोरंजक सीन, एक समृद्ध बैकस्टोरी और रोमांचकारी एक्शन दृश्यों से भरपूर है. नायक और निर्देशक, दोनों के रूप में @shetty_rishab का दोहरा प्रयास पूरे अंक पाने का हकदार है.'
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने, जिन्हें अजननीश बी लोकार ने कंपोज किया है, दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए. संगीत को हर सीन को और अधिक जीवंत और गहराई देने वाला बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स को 'भव्य' और 'आकर्षक' बताया गया है.
एक X यूज़र ने लिखा, 'कंटाराचैप्टर1: इसका पहला भाग रुक्कू की खूबसूरती के अलावा कुछ नहीं देता. हालांकि, दूसरा भाग ऋषभ के शानदार अभिनय, धमाकेदार साउंडट्रैक और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू के साथ इसकी भरपाई कर देता है. पिछली फिल्म जितनी दमदार नहीं, लेकिन फिर भी थिएटर में देखने लायक है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने हाल ही में बड़े पर्दे पर इससे ज्यादा शानदार कुछ नहीं देखा. फिल्म अपने रहस्यवाद और अद्भुत प्रोडक्शन क्वालिटी से बांधे रखती है.'
“Kantara Chapter 1 Movie Review LIVE Updates: Rishab Shetty film is a ‘dhamaka on Dussehra’, say early reviews; earns Rs 30 cr from day 1 advance booking
— सुनीता चौधरी 🔥 ✍🏼 RLP (@jat2021034) October 2, 2025
Kantara Chapter 1 (Kantara 2) Movie Review, Rating and Release Live Updates: Rishab Shetty's film has released today, on… pic.twitter.com/sllgGb1Po1
Kantara Chapter 1 Review
— berozgaar vaastukaar (@architech_land1) October 2, 2025
This movie is just:- BAD
After watching the first one which was undoubtedly a spectacle, this one sucks, poor script, no screen presence of the heroine just a character prop like Tamanna in item songs, action is good but overall poor.
Kantara : Chapter 1 Review
— Kishan Thachatt (@kishant17) October 2, 2025
A Powerful Theatrical Experience
The first 20 minutes of Kantara: Chapter 1 feel a bit strange, and it’s not easy to get into the story right away. But slowly, as the relationships and conflicts unfold, we start connecting with it.#KantaraChapter1 pic.twitter.com/z66czTLGe2
ऋषभ शेट्टी की डायरेक्टेड और लिखित कंतारा: चैप्टर 1 में गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम और प्रमोद शेट्टी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म लोककथाओं, मिथक, संस्कृति और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है, जो दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल रहा है.