ये फिल्में और सीरीज जो बनाती हैं केके मेनन को OTT किंग


Babli Rautela
2025/10/02 13:55:42 IST

कृष्ण कुमार मेनन

    कृष्ण कुमार मेनन, जिन्हें केके मेनन के नाम से जाना जाता है, हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं.

Credit: Pinterest

स्पेशल ऑप्स

    केके मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में उनका किरदार हिम्मत सिंह दर्शकों के दिलों में बस गया. इस सीरीज को जबरदस्त प्यार मिला, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ. यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

Credit: Pinterest

गुलाल

    2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की 'गुलाल' में केके मेनन की दमदार अदाकारी ने सबका ध्यान खींचा. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Credit: Pinterest

शौर्य

    2008 की फिल्म 'शौर्य' में केके मेनन ने राहुल बोस और मिनीषा लांबा के साथ शानदार अभिनय किया. यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

द रेलवे मैन

    'द रेलवे मैन' भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित एक मार्मिक सीरीज है, जिसमें केके मेनन ने आर माधवन और बाबिल खान के साथ अभिनय किया. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

Credit: Pinterest

हैदर

    विशाल भारद्वाज की 'हैदर' (2014) में केके मेनन ने शाहिद कपूर और तब्बू के साथ यादगार किरदार निभाया. यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है .

Credit: Pinterest

ब्लैक फ्राइडे

    अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' (2007) मुंबई ब्लास्ट पर आधारित एक गहन फिल्म है. यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

Credit: Pinterest

लाइफ इन ए मेट्रो

    2007 में अनुराग बसु की 'लाइफ इन ए मेट्रो' ने दर्शकों का दिल जीता. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest
More Stories