menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Advance Booking: नहीं चल पाया अक्षय-अरशद का जादू, 'जॉली एलएलबी 3' का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल, जानें कितनी की कमाई?

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' कल यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली इस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ने दर्शकों के बीच काफी उत्साह जगाया था, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म को उम्मीद से ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 Advance Booking
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 Advance Booking: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' कल यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली इस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ने दर्शकों के बीच काफी उत्साह जगाया था, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म को उम्मीद से ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. निर्देशक सुभाष कपूर की यह तीसरी कड़ी पहले दो भागों की तरह हास्य और कानूनी घुमड़ियों से भरपूर होने का वादा करती है, मगर बुकिंग में सुस्ती ने सबको चौंका दिया है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग 13 सितंबर से ही शुरू हो गई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रिलीज से एक दिन पहले तक यह महज 3.31 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स सहित) पर सिमट गई. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने 7205 शोज के लिए केवल 66,011 टिकट बेचे हैं. बिना ब्लॉक सीट्स के कमाई तो और भी कम है, जो करीब 71.82 लाख रुपये बताई जा रही है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दर्शक उत्साह में कमी महसूस कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ की कमाई कर ले तो बड़ी बात होगी, जबकि उम्मीदें डबल डिजिट की थीं.

'जॉली एलएलबी 3' का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल

अक्षय कुमार, जो इस साल अपनी चौथी रिलीज के साथ आ रहे हैं (स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और केसरी चैप्टर 2 के बाद), ने जॉली मिश्रा के किरदार में वापसी की है. अरशद वारसी भी जॉली की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर जैसे सितारे सहायक भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी, लेकिन बुकिंग में यह जादू नहीं चला. दिलचस्प बात यह है कि जॉली एलएलबी 3 ने अक्षय की ही केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया, जो 1.84 करोड़ पर रुकी थी.

फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है और यह स्टार स्टूडियोज व कंग्रा टॉकीज के बैनर तले बनी है. पहले जॉली एलएलबी (2013) ने 12 करोड़ के बजट पर 32 करोड़ नेट कमाए थे, जबकि जॉली एलएलबी 2 (2017) ने 30 करोड़ के बजट पर 197 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस बार भी वर्ड ऑफ माउथ ही फिल्म की किस्मत तय करेगा. मेकर्स ने शोज बढ़ाकर 7205 कर दिए हैं, ताकि ज्यादा दर्शक आ सकें. लेकिन क्या यह काफी होगा? दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस का मिश्रण पसंद आएगा या नहीं, यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

कुल मिलाकर जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग निराशाजनक रही, जो अक्षय-अरशद की जोड़ी के फैन बेस को देखते हुए हैरान करने वाली है. उम्मीद है कि रिव्यूज पॉजिटिव आने पर बॉक्स ऑफिस पर उछाल आए.